
रमेश राजपूत
बिलासपुर – कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं उप संचालक खनिज प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला बिलासपुर में खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में 30 जुलाई को खनिज अमला बिलासपुर द्वारा रतनपुर, जोगीपुर, कोटा,बेलगहना, सोनपुरी, नगोई,खोगसरा, आमागोहन क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।
जहाँ जोगीपुर क्षेत्र से खनिज रेत का अवैध रूप से खनन कर परिवहन करते पाये गए 02 ट्रेक्टर वाहनों को जप्त कर पुलिस थाना रतनपुर की अभिरक्षा मे रखा गया है। आमागोहन क्षेत्र से खनिज रेत का अवैध रूप से उत्खनन कर परिवहन करते पाये गए 03 ट्रेक्टर वाहनों को जप्त कर पुलिस चौकी बेलगहना की अभिरक्षा मे रखा गया है।
नगोई क्षेत्र मे अज्ञात व्यक्ति द्वारा खनिज रेत की मात्रा लगभग 700 घनमीटर का अवैध रूप से भण्डारण किया जाना पाये जाने पर खनिज नियमों के तहत जप्त कर निरंजन पैंकरा, सदस्य, जिला पंचायत के सुपुर्दगी मे दिया गया है।
खनिजों के अवैध उत्खनन,परिवहन,भण्डारण पर खनिज विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है।