निगम

एमआईसी की बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा घोषित राशि पर हुई चर्चा

डेस्क

शुक्रवार को मेयर किशोर राय की अध्यक्षता में एमआईसी की बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा घोषित 10 करोड़ रुपए के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। इस दौरान सभी जोन कमिश्नर को तीन दिनों के भीतर सभी वार्डों के अति आवश्यक कार्यों को समावेश करते हुए प्रस्ताव देने के निर्देश दिए गए।
विकास भवन नगर निगम के दृष्टि सभाकक्ष में शाम को एमआईसी की बैठक हुई। बैठक में सबसे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा घोषित 10 करोड़ के कार्यों के प्रस्ताव के संबंध में चर्चा हुई। इस दौरान एमआईसी के सभी सदस्यों ने शहर के सभी वार्डों के अति आवश्यक कार्यों को प्रस्ताव में शामिल करने की बात कही।

इसपर सभी जोन कमिश्नरों को तीन दिनों के भीतर प्रस्ताव देने के निर्देश दिए गए। इसी तरह हाल ही में निगम क्षेत्र में विभिन्न समाज के प्रस्ताव पर सामाजिक भवन का निर्माण कराया गया। इन भवनों को रख-रखाव के लिए नियम बनाकर समाज को सौंपने का निर्णय लिया। गौ मातृ छाया समिति को सड़क दुर्घटना में घायल मवेशियों के इलाज कराने और सेवा करने के लिए मोपका बिलासा डेयरी के एक शेड को नियम बनाकर देने का भी निर्णय लिया गया। इसी तरह देवकीनंदन पुत्री शाला को अंधमूक बधिर बच्चों के अध्यापन के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गए। इधर परफार्मेंस गारंटी के तहत निर्मित डामरीकृत एवं सीसी सड़कों को परीक्षण करने के निर्देश चारों जोन कमिश्नर को दिए गए। परीक्षण उपरांत 15 दिनों के भीतर सड़क मरम्मत नही करने पर कार्रवाई की चेतवनी दी गई।

एमआईसी की बैठक में 12 प्रस्ताव रखे गए, जिसमें प्रस्ताव क्रमांक 1 से लेकर 10 तक में दैनिक व टास्क बेसिस, तदर्थ व अन्य कर्मचारियों की सेवा अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इसी तरह प्रस्ताव क्रमांक 11 में एनजीटी के आदेश पर बायोमेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट के लिए इन्वायराकेयर इन्टरनेशनल को भूमि उपलब्ध कराने और प्रस्ताव क्रमांक 12 में अधोसंरक्षना मद के तहत पूर्व में स्वीकृत कार्य के नहीं होने पर उस राशि से सीएनडी वेस्ट प्रबंधन के लिए 30 लाख रुपए से मशीनरी खरीदने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रस्ताव व मुद्दों से संबंधित एमआईसी सदस्यों द्वार किए गए प्रश्नों के जवाब कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने दिए।

error: Content is protected !!
Letest
जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश, बस की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल...होली की खुशियां हुई फीकी, पथरिया मोड़ के पास हुई दुर्घटना, विधायक लहरिया ने आदिम जाति कल्याण विभाग के अनुदान मांगों के चर्चा में लिया हिस्सा, जर्जर छात्रावासों... शासकीय कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन से होगी हाजरी....उपस्थिति के आधार पर वेतन जारी करने के निर्दे...