
मो नासीर
मंगलवार को देव शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना सभी जगह श्रद्धा और धूमधाम के साथ की गयी। इस दिन अस्पतालों में भी इस पूजा अर्चना का आयोजन हुआ।प्रदेश के भी तमाम अस्पतालों समेत सिम्स में भी पूजा संपन्न हुई।आपको बता दें की सिम्स के कर्मचारी कल्याण समिति की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिम्स में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का स्थापना किया गया है,जहां सिम्स कल्याण समिति के सदस्य की ओर से इस विशेष तथा खास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक शैलेश पांडे को आमंत्रित किया,जहां मंगलवार की सुबह सिम्स पहुंचकर नगर विधायक शैलेश पांडे शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना में शामिल हुए।भगवान की पूजन उपरांत प्रसाद वितरण भी किया गया।
नगर विधायक ने सिम्स कल्याण समिति का सराहना करते हुए कहा की उन्हें बहुत खुशी हुई की उन्हें सिम्स कल्याण समिति ने पूजा अर्चना में बुलाकर भगवान विश्वकर्मा पूजा में शामिल होने का अवसर दिया।इसके अलावा समिति के अध्यक्ष दिनेश निर्मलकर ने भी कहा की उनके बीच नगर विधायक उपस्थित हुए उनके लिए बहुत बड़ी सौभाग्य की बात है,समिति वर्षों से सिम्स में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना करते आ रहे है।इस खास कार्यक्रम के दौरान नगर विधायक तथा सिम्स कल्याण समिति के सदस्य,एमबीबीएस के सीनियर विद्यार्थी और चिकित्सक उपस्थित रहे।