बिलासपुर

गणेश विसर्जन और मोहर्रम के दौरान गाईडलाइन का करना होगा पालन,  कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर निर्देश जारी

रमेश राजपूत

बिलासपुर – कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी गाईडलाइन का पालन मोहर्रम और गणेश विसर्जन के दौरान करना होगा। इन पर्वाें के दौरान समस्त प्रकार के लाउडस्पीकर और डी.जे. प्रतिबंधित रहेगें। केवल हाथ से बजाये जाने वाले कम ध्वनि के वाद्ययंत्रों का उपयोग किया जा सकेगा। कोरोना काल में इन पर्वाें के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए गठित सभी समितियों, कमेटियों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाना एवं मास्क लगवाना, सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा। किसी भी समिति, कमेटी को धार्मिक भजन, कीर्तन, प्रवचन, तकरीर की अनुमति नहीं है।

किसी भी पूजा समिति या मोहर्रम कमेटी से संबंधित व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने पर उसके ईलाज की पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित कमेटी एवं समिति पर होगी। किसी भी समय एक स्थल पर 20 से अधिक व्यक्तियों को एकत्रित होना प्रतिबंधित होगा।
कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये नगर में केवल एक ही स्थान पर डल्ला शेर बनेगें। गणेश प्रतिमा विसर्जन हेतु केवल 4 व्यक्तियों को मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए जाने की अनुमति होगी। सूर्याेदय के पूर्व एवं सूर्यास्त के बाद गणेश विसर्जन नहीं किया जायेगा।

विसर्जन हेतु जाने वाले वाहनोें को सीधे विसर्जन स्थल पर रूकने की अनुमति होगी, बीच में कहीं पर नहीं रूकेगें। समितियों को विसर्जन से तीन दिन पूर्व संबंधित थाना प्रभारी तथा नगर निगम को सुचित करना अनिवार्य होगा। सभी मंदिर, पूजा पंडालों, भीड़ भाड़ वाले स्थानों, विसर्जन स्थल और मस्जिदों में नमाज के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का पालन अनिवार्य होगा। नगर के विभिन्न भागों से लगभग 10 ताजियां एवं 30 सवारियां निकलती है। ताजिएं में केवल 16 व्यक्ति ही रह सकेगें। मोहर्रम के दौरान सिम्स से जूना बिलासपुर तक वनवे रखा जायेगा। इस मार्ग पर बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रखा जायेगा। पर्व के दौरान भण्डारा एवं लंगर प्रतिबंधित रहेगा।

error: Content is protected !!
Letest
फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन,...अटल परिसर का हुआ शुभारंभ बिलासपुर:- लूटपाट और झपटमारी करने वाला ई रिक्शा चालक गिरफ्तार... कब्जे से सोने की चैन और नगदी जब्त भंवर गणेश मंदिर में मूर्ति चोरी की घटना से क्षेत्रवासी आक्रोशित...मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ... जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज बिलासपुर: ई रिक्शा चालक का आतंक....दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्गों को बनाया निशाना, एक से सोने की चे... 8 साल के बच्चे का अपहरण... साइबर पुलिस की तेजी और 48 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद हुआ मासूम...चचेरे भ...