
जिला शिक्षा अधिकारी आर एन हीराधर ने बिलासपुर जिले से मेरिट में आने वाले मेधावियों के घर जाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं
सत्याग्रह डेस्क
माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ द्वारा आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया। बिलासपुर जिले से 12वीं में 76.51 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुये हैं। जिनमें से 81.54 प्रतिशत छात्राएं और 71.74 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। जिले में 12वीं का रिजल्ट पिछले वर्ष की तुलना में साढ़े पांच प्रतिशत अधिक रहा। वहीं 10वीं में इस वर्ष जिले में 57.14 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुये। जिनमें से 60.62 प्रतिशत छात्राएं और 53.29 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुये। कलेक्टर डॉ संजय अलंग ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
डॉ अलंग सोमवार को जिला कार्यालय में बिलासपुर के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी आर एन हीराधर ने बिलासपुर जिले से मेरिट में आने वाले मेधावियों के घर जाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं।