बिलासपुर

निःशुल्क कोविड टीका लगवाने की गई अपील…30 सितंबर तक है अंतिम समय

रमेश राजपूत

बिलासपुर – स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव के निर्देश के बाद जिले में टीकाकरण में गति लाने जिला प्रशासन ने पुन तैयारी शुरू कर दी है। जिसको लेकर शुक्रवार को जिला कलेक्टर सौरभ कुमार ने विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। जहां उन्होंने 30 सितम्बर के पूर्व पात्र लोगों को अधिक से अधिक टीका लगवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मुफ्त वैक्सीन के लिए केवल 07 दिन शेष हैं। 30 सितम्बर के बाद निःशुल्क टीका की सुविधा खत्म हो जाएगी। इसके बाद लोगों को पैसे देकर अस्पतालो में टीके लगवाने पड़ेंगे। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चुनौती अभी खत्म नहीं हुई है। कोरोना के नए मामले अभी भी आ रहे हैं। कोविड से बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण ही है। कलेक्टर ने टीकाकरण मुहिम की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। जिले में अभी लगभग औसतन 2 हजार 200 लोगों को ही टीका लग रहा है। कलेक्टर ने अभियान के बारे में सोशल मीडिया, फ्लेक्स एवं अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार करने कहा। मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इस अभियान से जोड़ते हुए घर-घर संपर्क करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि जिले में प्रथम डोज 14 लाख 76 हजार 338 लोगों को, सेकेण्ड डोज 13 लाख 91 हजार 83 लोगों को एवं बूस्टर डोज 3 लाख 38 हजार 18 लोगांे को अब तक लगाया जा चुका है।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ जयश्री जैन, सभी एसडीएम, सीईओ जनपद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनिल श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर ने टीका लगवाने की लोगों से की अपील

कलेेक्टर सौरभ कुमार ने जिले के नागरिकों से अपील है कि मुफ्त कोविड टीका की सुविधा केवल 30 सितम्बर तक है। इस अवधि में बूस्टर डोज के छूटे हुए पात्र नागरिक अवश्य अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्रों में टीका लगवा लें।

आयुष्मान कार्ड बनाने में लाए तेजी

कलेक्टर सौरभ कुमार ने जिले में आयुष्मान कार्ड की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसमें प्रगति लाने के निर्देश दिए है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में 6 लाख 40 हजार 18 आयुष्मान कार्ड बने है, जो कि लक्ष्य का 57 प्रतिशत है। कलेक्टर ने मंथर गति से चल रहे कार्ड बनाने की प्रकिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रगति को नाकाफी बताते हुए स्पष्ट कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए। जनपद सीईओ को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों में आयुष्मान कार्ड के संबंध में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए। मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, एवं सचिवों को घर-घर जाकर लोगों को प्रेरित करें।

error: Content is protected !!
Letest
सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ... पचपेड़ी पुलिस की छापेमारी... 14.5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार कलेक्टर के निर्देश पर खनिज अमला सक्रिय... रेत, गिट्टी का अवैध परिवहन करते 5 हाइवा सहित 09 वाहन जब्त