बिजनेस

अगर है किसी ग्राहक का बकाया तो फिर नहीं मिलेगी बिलासपुर में टेंट व्यवसायियो की सेवा

डेस्क

बिलासपुर टेंट ऑनर एसोसिएशन ने एक अहम फैसला लिया है, जिसके तहत अप टेंट बकायेदारों को कोई भी सामान या सेवा उपलब्ध नहीं कराई जाएगी। रविवार को तिलक नगर, राम मंदिर में बिलासपुर टेंट एसोसिएशन की बैठक हुई, जिसमें पुराने बकायेदारों को लेकर चर्चा की गई। सदस्यों ने बताया कि पुराने बकायेदारों द्वारा व्यक्तिगत आयोजनों के अलावा गणेश पूजा कमेटी, दुर्गा पूजा कमिटी और अन्य आयोजनों के नाम पर व्यवसायियों से कार्य कराया लेकिन बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है।

हर बार भुगतान के नाम पर उन्हें टरकाया जाता है। ऐसे लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसे लेकर टेंट कारोबारियों ने चिंता जताई है। जिस पर महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए कहा गया कि ऐसे सभी बकायेदारों को अब टेंट व्यवसाई कोई भी सेवा प्रदान नहीं करेंगे । अगर किसी टेंट कारोबारी का बकाया है तो ऐसे में दूसरा कोई टेंट व्यवसायी भी उसे सेवा नहीं प्रदान करेगा और ऐसा करने से पहले पूर्व में लगाए गए टेंट के संचालक से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना आवश्यक होगा।

इस महत्वपूर्ण फैसले से उन लोगों की परेशानी बढ़ गई है जो टेंट व्यवसायियों को भुगतान करने में आनाकानी करते हैं। रविवार की इस बैठक में कई और महत्वपूर्ण निर्णय भिलिये गए है। पिछले दिनों यातायात विभाग द्वारा टेंट का व्यवसाय करने वालों को हिदायत दी गई थी कि वे सड़क पर टेंट ना लगाएं और यातायात को बाधित न करें। इस पर चर्चा करते हुए टेंट ओनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि टेंट का कारोबार विशेष सेवा की श्रेणी में शामिल है। इसलिए यातायात विभाग को टेंट कारोबारियो को इस प्रतिबंध से मुक्त रखना चाहिए। इस संबंध में शासन से अपील करने की बात भी कही गई है। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया की जो व्यवसायी एसोसिएशन के विरुद्ध कार्य करेगा उसके व्यवसाय पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। इस मौके पर टेंट व्यवसायी संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह दुआ ने आगामी 19,20 और 21 अगस्त को दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले टेंट डेकोर प्रदर्शनी के बारे में जानकारी दी और अधिक से अधिक संख्या में सदस्यों से प्रदर्शनी में पहुंचने का आग्रह किया। इस बैठक में नई कार्यकारिणी गठन पर भी चर्चा हुई। बैठक के अंत में विगत दिनों बिलासपुर के टेंट व्यवसायी सरदार मंजीत सिंह इच्छापुरानी ,बंटी के आकस्मिक निधन पर मृत आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी: एरमसाही धान खरीदी केंद्र में हेराफेरी का खुलासा, 28.52 लाख की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ... 5 ठिकानों से फिर 4 लाख से अधिक का धान जब्त...मंडी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई, तखतपुर और मस्तूरी क... आईएएस ट्रांसफर: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल... कई जिलों के कलेक्टर बदले, देखिए आदेश शराब के लिए पैसों की अवैध वसूली का मामला...दो थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट... चाकू और शराब की बॉटल ... VIDEO:- रतनपुर बाईपास में भीषण सड़क हादसा…खड़ी ट्रेलर से टकराई यात्री बस…तड़के मची चीख पुकार, 12 यात... जंगल में शिकारी बने शिकार...शिकार के लिए बिछाए करंट की चपेट में आने से 2 की मौत, 5 साथी गिरफ्तार, सीपत:- शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला...पुलिस ने आरोपी को पहुँचाया सलाखों के पीछे, बिलासपुर मेमन जमात चुनाव सम्पन्न: जहांगीर भाभा अध्यक्ष निर्वाचित, पैनल के सभी प्रत्याशी विजयी विधानसभा के शून्यकाल में गूंजी धान खरीदी की आवाज, विधायक दिलीप लहरिया ने उठाए सवाल मृत महिला को जिंदा करने का ढोंग...तंत्र मंत्र का झांसा देकर निर्दोष महिला को बताया टोनही, पुलिस ने 2...