
रमेश राजपूत

रतनपुर – खूंटाघाट क्षेत्र के रैनपुर में अवैध खनन का धंधा बेरोकटोक जारी है। खनन माफिया बेधड़क अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। खनिज विभाग के अधिकारी अवैध खनन के इस धंधे पर अंकुश लगा पाने में पूरी तरह से अक्षम साबित हो रहे हैं।

आरोप तो यहां तक लग रहा है कि खनिज विभाग की मिलीभगत से ही यह धंधा जोरो से फलफूल रहा है। बताया जा रहा है कि खनन माफिया खूंटाघाट से लगे डुबान क्षेत्र के पहाड़ो से अवैध मुरूम खनन कर उसे बेच रहे हैं।
जिससे खूंटाघाट की प्राकृतिक सुंदरता नष्ट हो रही है। यह सब खनिज विभाग की जानकारी में है फिर भी वो इन खनन माफिया पर हाथ डालने से कतरा रहे हैं। आरोप तो यह भी लगाया जा रहा है कि खनन माफिया खनिज विभाग के अफसरों को मालामाल कर बेखौफ हो कर अपना धंधा चला रहे हैं।