
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बुधवार को बिलासा गुड़ी में थाना प्रभारियों की अहम बैठक ली
बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
बिलासपुर– जिले के सभी थानों के प्रभारी और रक्षा टीम के सदस्य उपस्थित हुए। पुलिस कप्तान ने जिले में बढ़ते अपराध पर चिंता जाहिर करते हुए इनसे निपटने के उपायों पर विस्तार से बात की। एसपी ने हिदायत देते हुए कहा कि वे कभी भी किसी भी थाने में अचानक निरीक्षण करने पहुंच सकते हैं इसलिए सभी थानेदार सजग रहे। पेंडिंग मामलों को भी त्वरित गति से निपटाने के निर्देश एसपी ने दिए। पिछले दिनों बिलासपुर में रक्षा टीम का गठन किया गया था ताकि महिलाएं और छात्राएं खुद को सुरक्षित महसूस करें और उनकी मदद के लिए रक्षा टीम मौके पर तत्काल पहुंचे लेकिन वक्त बीतने के साथ यह देखा गया कि रक्षा टीम में तैनात महिला पुलिस अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह होती चली गई और रक्षा टीम कहीं हाशिए पर सिमट गई ।एक बार फिर महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध ,खासकर छात्राओं के साथ हो रही छेड़छाड़ की शिकायतों के बाद एसपी अभिषेक मीणा ने रक्षा टीम का पुनर्गठन किया ।उन्होंने नए पुराने सदस्यों को मिलाकर 90 सदस्यीय टीम गठित की इन्हें रक्षा टीम के लिए उपलब्ध स्कूटी की चाबी प्रदान की गई । रक्षा टीम के सदस्य अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तैनात रहेंगे। महिलाओं के साथ होने वाले किसी भी किस्म के अपराध की सूचना पर तुरंत निपटारा करने मौके पर पहुंचेंगे इसके लिए उन्हें महिलाओं के साथ दोस्ताना संबंध बनाने की हिदायत देते हुए कहां कि सभी सदस्य अपना निजी नंबर थाना क्षेत्र की महिलाओं और युवतियों को प्रदान करें। इस पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग विभाग के आला अधिकारी करेंगे, जिससे कि योजना कामयाब हो ।पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा की कोशिश तो बेहतर है लेकिन इसकी कामयाबी की जिम्मेदारी पूरी तरह पुलिसकर्मियों पर है जो पहले भी योजना को पलीता लगा चुके हैं इसलिए एक बार फिर इन्हें कसौटी पर कसते देखना दिलचस्प होगा।