बिलासपुर

रतनपुर में न थमने वाले सड़क हादसों का सिलसिला बरकरार, मवेशी बन रहे आफत

डेस्क

रतनपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर बेलगहना मार्ग में कॉलेज की छुट्टी होने के बाद सेमरा निवासी युवराज जायसवाल पिता रामानंद जायसवाल उम्र 22 वर्षऔर उसका दोस्त धनंजय श्रीवास पिता रामकुमार श्रीवास उम्र 22 वर्ष बाइक में सवार होकर अपने घर जा रहे थे । इसी दौरान बेलगहना की ओर से आ रही माजदा ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उन्हें सामने से ठोकर मार दिया । जिसमें दोनों छात्र घायल हो गए । जिसकी सूचना ग्रामीणों ने 112 को दिया । तब वह घटनास्थल पर पहुंची । जहां से स् दोनों छात्रों को चपोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । जहां पर दोनों के इलाज के पश्चात डॉक्टरों ने उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर रिफर कर दिया । जिसके पश्चात समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में लाकर भर्ती कराया । जहां पर डॉक्टरों ने प्रथम उपचार उपरांत उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें बिलासपुर सिम्स के लिए रिफर कर दिया है । वहीं इस मामले में रतनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर माजदा को जप्त कर रतनपुर थाना लाने का प्रयास कर रही है लेकिन तेज बारिश के चलते माजदा को खेत से नहीं निकाल पाई है ।

वहीं एक अन्य घटना में सिल्ली कोरबा निवासी दो युवक अनिल कंवर और मंगल सिंह कंवर किसी काम से रतनपुर आए थे लौटते वक्त उनकी मोटरसाइकिल सड़क में बैठे मवेशी से टकरा गई जिससे दोनों बुरी तरह सड़क पर गिर गए और चोटिल हो गए। लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर लाया गया लेकिन उनकी बिगड़ती हालत को देखकर उन्हें सिम से रिफर कर दिया गया है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप… जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में नकाबपोशों ने क... बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज