
भूवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – तालाब में हो रही सफाई कार्य देखने गए सब्जी बेचने वाले से 2800 रुपए की लूट का मामला सामने आया है, घटना सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम अमेरी की है जहाँ रहने वाला सब्जी विक्रेता राजेश्वर पाटले तालाब में हो रही सफाई कार्य को देख रहा था, तभी गांव के ही गोलू सतनामी और मंगलेश सतनामी भी वहाँ खड़े थे, जहाँ दुर्गेश रात्रे ऊर्फ ढोलकहा मारपीट करते हुए प्रार्थी की जेब से 2800 रुपए और मोबाईल को लूट लिया, लेकिन इस दौरान मोबाईल नीचे गिर गया जिसे प्रार्थी ने वापस अपने पास रख लिया, इस प्रकार आरोपी ने 2800 रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया और प्रार्थी से मारपीट की। घटना से भयभीत प्रार्थी ने इसकी शिकायत सकरी थाने में की है, जहाँ पुलिस ने दुर्गेश रात्रे के खिलाफ धारा 394-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।