मल्हार

अंधेरे में खड़ी ट्रक से टकराए बाइक सवार पिता- पुत्र…पिता की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, पुत्र घायल

उदय सिंह

मस्तूरी – थाना अंतर्गत मल्हार चौकी क्षेत्र में बीती शाम 7:30 बजे के लगभग ग्राम बकरकुदा राइस मिल के पास मेनरोड में अंधेरे में खड़ी ट्रक को देख नही पाने की वजह से बाइक सवार पिता पुत्र गंभीर सड़क हादसे का शिकार हो गए, जिससे पिता की मौके पर मौत हो गई है वही पुत्र घायल है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम हरदी निवासी दीलु उर्फ दीलाराम गोंड स्वयं के मोटर सायकल क्रमांक CG 13 R 4056 पैशन प्रो में अपने पुत्र प्रवीण उम्र 10 वर्ष को पीछे बैठाकर अपने घर हरदी से ससुराल कोटमीसोनार जा रहा था,

रास्ते में मस्तुरी मल्हार रोड ग्राम बकरकुदा, राईस मिल के पास मेन रोड में ट्रक क्रमांक CG 04 ME 5088 के चालक ने अपने ट्रक वाहन को बिना किसी संकेत या इंडिकेटर लाईट जलाये लापरवाही पूर्वक रोड में खड़ी कर दिया था, जिसे अंधेरे की वजह से बाइक चालक दीलु उर्फ दीलाराम गोंड नही देख पाया और मोटर सायकल सहित जा टकराया, जिससे बाइक चला रहे दीलाराम के सिर में गंभीर चोंट लगने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी

वही मो.सा. के पीछे बैठे पुत्र प्रवीण के दोनों हाथ में चोंट लगी है तथा उसका दाहिना कंधा फैक्चर हो गया है। मामले में ट्रक क्रमांक CG 04 ME 5088 के चालक के खिलाफ धारा 283, 304A भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,