निगम

स्वच्छता और वाटर हार्वेस्टिंग पर स्कूल-कालेज में हुआ कार्यक्रम

डेस्क

बिलासपुर स्मार्ट सिटी और राष्ट्रीय सेवा योजना ने मिलकर शहर के अलग-अलग स्कूल तथा कालेज में साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट और वाटर हार्वेस्टिंग पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान मार्गदर्शन देने नगर निगम के उपायुक्त खजांची कुम्हार विशेष रूप से उपस्थित रहें।शहर को स्वच्छ बनाने में आमजन की सहभागिता और गिरते भू जल के स्तर को संतुलित करने के उद्देश्य से ननि,स्मार्ट सिटी और एनएसएस की टीम द्वारा स्कूली तथा कालेज के छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान शहर के शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय, ई.राघवेंद्र राव महाविद्यालय,डीपी विप्र महाविद्यालय शासकीय मल्टीपरपज़ स्कूल तथा महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल,राजेंद्र नगर शासकीय स्कूल, मिशन स्कूल में निगम की टीम पहुंची।

इस दौरान उपायुक्त खजांची कुम्हार एवं विशेषज्ञों द्वारा छात्र-छात्राओं को गीला-सूखा कचरा और वाटर हार्वेस्टिंग पर प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर श्री कुम्हार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अस्वच्छता के खिलाफ इस जंग को हम तब तक नहीं जीत सकते जब तक इसमें आमजन की सहभागिता ना हों, इसलिए आप सभी छात्र-छात्राएं इस अभियान के साथ जुड़े और लोगों को जागरूक करते हुए अपने शहर को आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर वन बनाने में अपनी सहभागिता दें। इसके अलावा श्री कुम्हार ने वर्तमान में वाटर हार्वेस्टिंग की आवश्यकता और उपयोगिता पर भी छात्रों को संबोधित किए।आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में शहर को बेहतर स्थान दिलाने के लिए नगर निगम और स्मार्ट सिटी की टीम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी तारतम्य में आज कार्यक्रम आयोजित किया गया.इस दौरान छात्र-छात्राओं ने गीला-सूखा कचरे के पृथककरण विधि और होम कंपोस्टिंग के बारे में जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं के अलावा प्राचार्य तथा शिक्षक उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!
Letest
जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश, बस की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल...होली की खुशियां हुई फीकी, पथरिया मोड़ के पास हुई दुर्घटना, विधायक लहरिया ने आदिम जाति कल्याण विभाग के अनुदान मांगों के चर्चा में लिया हिस्सा, जर्जर छात्रावासों... शासकीय कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन से होगी हाजरी....उपस्थिति के आधार पर वेतन जारी करने के निर्दे...