निगम

स्वच्छता और वाटर हार्वेस्टिंग पर स्कूल-कालेज में हुआ कार्यक्रम

डेस्क

बिलासपुर स्मार्ट सिटी और राष्ट्रीय सेवा योजना ने मिलकर शहर के अलग-अलग स्कूल तथा कालेज में साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट और वाटर हार्वेस्टिंग पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान मार्गदर्शन देने नगर निगम के उपायुक्त खजांची कुम्हार विशेष रूप से उपस्थित रहें।शहर को स्वच्छ बनाने में आमजन की सहभागिता और गिरते भू जल के स्तर को संतुलित करने के उद्देश्य से ननि,स्मार्ट सिटी और एनएसएस की टीम द्वारा स्कूली तथा कालेज के छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान शहर के शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय, ई.राघवेंद्र राव महाविद्यालय,डीपी विप्र महाविद्यालय शासकीय मल्टीपरपज़ स्कूल तथा महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल,राजेंद्र नगर शासकीय स्कूल, मिशन स्कूल में निगम की टीम पहुंची।

इस दौरान उपायुक्त खजांची कुम्हार एवं विशेषज्ञों द्वारा छात्र-छात्राओं को गीला-सूखा कचरा और वाटर हार्वेस्टिंग पर प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर श्री कुम्हार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अस्वच्छता के खिलाफ इस जंग को हम तब तक नहीं जीत सकते जब तक इसमें आमजन की सहभागिता ना हों, इसलिए आप सभी छात्र-छात्राएं इस अभियान के साथ जुड़े और लोगों को जागरूक करते हुए अपने शहर को आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर वन बनाने में अपनी सहभागिता दें। इसके अलावा श्री कुम्हार ने वर्तमान में वाटर हार्वेस्टिंग की आवश्यकता और उपयोगिता पर भी छात्रों को संबोधित किए।आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में शहर को बेहतर स्थान दिलाने के लिए नगर निगम और स्मार्ट सिटी की टीम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी तारतम्य में आज कार्यक्रम आयोजित किया गया.इस दौरान छात्र-छात्राओं ने गीला-सूखा कचरे के पृथककरण विधि और होम कंपोस्टिंग के बारे में जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं के अलावा प्राचार्य तथा शिक्षक उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!
Letest
रौशन सिंह बने छत्तीसगढ़ भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य...युवाओं में उत्साह की लहर, शिक्षा विभाग: वायरल ऑडियो मामले में बिल्हा बीईओ ऑफिस का सहायक ग्रेड-02 निलंबित...डीईओ ने की कार्रवाई बिलासपुर: एसएसपी ने फिर कई पुलिस कर्मियों का किया तबादला...एएसआई, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल के नाम शा... नगर पालिका बोदरी की सीएमओ और बाबू एसीबी के हत्थे चढ़े....नक्शा पास करने के बदले ले रहे थे 12000 रुपए... ऑटो में सवार महिला से मंगलसूत्र की चोरी...महिलाओँ के गिरोह ने दिया घटना को अंजाम, मस्तूरी: एरमसाही धान खरीदी केंद्र में हेराफेरी का खुलासा, 28.52 लाख की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ... 5 ठिकानों से फिर 4 लाख से अधिक का धान जब्त...मंडी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई, तखतपुर और मस्तूरी क... आईएएस ट्रांसफर: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल... कई जिलों के कलेक्टर बदले, देखिए आदेश शराब के लिए पैसों की अवैध वसूली का मामला...दो थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट... चाकू और शराब की बॉटल ... VIDEO:- रतनपुर बाईपास में भीषण सड़क हादसा…खड़ी ट्रेलर से टकराई यात्री बस…तड़के मची चीख पुकार, 12 यात...