
भुवनेश्वर बंजारे
बिल्हा – नगर पंचायत बिल्हा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति सीधे सीएमओ दफ्तर में घुस कर सीएमओ का कॉलर पकड़ कर गाली गलौच करने लगा। मामले की शिकायत प्रार्थी सीएमओ प्रवीण कुमार ने बिल्हा थाने में दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार 26 अगस्त को सीएमओ दफ्तर का काम कर रहे थे। तभी सत्यनारायण कांत अचानक दफ्तर पहुंच कर प्रार्थी सीएमओ प्रवीण कुमार के चैंबर में घुस धक्का-मुक्की करने लगा। यही नहीं प्रार्थी को भी जान से मारने की धमकी देने लगा।
इस बीच दफ्तर में उपस्थित उप अभियंता नरेंद्र दुबे, हर्ष शुक्ला और सतीश मिश्रा ने बीच बचाव कर मामले को शांत करवाया। बताया जा रहा है की पूर्व में आरोपी के खिलाफ़ प्रार्थी ने फोन में धमकी देने को लेकर बिल्हा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिससे गुस्साए आरोपी सत्यनारायण कांत ने उक्त घटना को अंजाम दिया है। इधर मामले में बिल्हा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है।