
आकाश दत्त मिश्रा
लोरमी थाना क्षेत्र के खुड़िया चौकी अंतर्गत आने वाले एक ग्राम में एक चौंकाने वाला मामला आया है , जहां गांव के ही एक युवक द्वारा 14 साल की नाबालिक युवती के साथ दैहिक शोषण करने के बाद युवती गर्भवती हो गयी। ग्राम रंजनी में रहने वाले 19 वर्षीय विजय किंडो पर आरोप है कि वह पिछले 7 वर्षों से गांव की ही एक किशोरी को बहला-फुसलाकर उसके साथ दैहिक शोषण कर रहा था। अब किशोरी 14 साल की हो चुकी है और दोनों के बीच शारीरिक संबंध लगातार कायम रहा, जिसके चलते किशोरी गर्भवती हो गई ।
जिससे इसकी जानकारी उसके परिजनों को हुई। जब घर वालों ने जोर देकर पूछताछ की तो किशोरी ने विजय का नाम बताया जिसके बाद तो गांव में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि 10 दिन पहले ही नाबालिग किशोरी ने एक नवजात बच्चे को जन्म दिया है ,जिसके बाद किशोरी अपने बच्चे को लेकर विजय के घर पहुंच गई लेकिन अब तक प्यार और शादी का झांसा देने वाले विजय ने युवती और बच्चे को अपनाने से इंकार कर दिया। जिसके बाद नाबालिग युवती अपने बच्चे को लेकर खुड़िया चौकी पहुंच गई और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। किशोरी के आरोपों के आधार पर विजय किंडो के खिलाफ बलात्कार और पोस्को एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है, लेकिन इसी बीच मामले का आरोपी विजय फरार होने में कामयाब हो गया।