
डेस्क
नगर पालिका परिषद तिफरा के नागरिकों द्वारा कलेक्टोरेट कार्यलय जा कर तिफरा को निगम विलय करने के सरकार के फैसले का विरोध किया और ज्ञापन देकर सरकार को इस फैसले को वापस लेने का आग्रह किया गया । नगर पालिका तिफरा सक्षम पालिका है इसके निगम में जाने से यहां के नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं के लिए 4 किलोमीटर दूर निगम कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ेगा सफाई व्यवस्था ठप हो जाएगी जबकि वर्तमान में तिफरा को 3 बार सफाई के लिए सम्मानित किया जा चुका है निगम में लगने वाला टैक्स का अधिभार क्षेत्र के नागरिकों को सहन करना कठिन हो जाएगा और विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया नही तो उग्र आन्दोलन कि चेतावनी नागरिकों ने दी इस कार्यक्रम में सर्वदलीय मंच के राजेश त्रिवेदी रामू साहू राजकुमार यादव संजय सिंह रामायण यादव परस कश्यप फुल चंद लहरे श्याम कार्तिक लखन साहू मोहित राजपूत मौजूद रहे।