
आलोक
प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक के आदेशानुसार टिकटधारी यात्रियों की बेहतर सुविधा को ध्यान में रखते हुए एवं यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने के प्रति जागरूक करने तथा गाडियों में बेटिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा टिकट चेकिंग अभियान चलाया जाता है। इसी संदर्भ में मंडल वाणिज्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जुलाई 2019 में टिकट चेकिंग अभियान चलाकर दिए गए लक्ष्य से भी अधिक राजस्व की प्राप्ति की गई।
मंडल को टिकट चेकिंग में माह जुलाई 2019 में 45000 मामलों से 1 करोड 18 लाख रूपये राजस्व का लक्ष्य दिया गया था। मंडल वाणिज्य द्वारा माह जुलाई में योजनाबद्ध तरीके से मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं गाडियों में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। सजगता एवं तत्परता से इस कार्य को करते हुए माह जुलाई 2019 में 48000 मामलों से 1 करोड 48 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त किया गया जो कि लक्ष्य से मामलों में 6.97 फीसदी तथा राजस्व में 25 फीसदी अधिक है।