बिलासपुर

ऑपरेशन किसान अभियान को मिली सफलता, डीलरशिप के नाम पर लगाते थे चूना…लाखों रुपए की धोखाधड़ी के मामलों को दे चुके है अंजाम

रमेश राजपूत

बिलासपुर – फर्जी कंपनी के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है ।4 दिनों तक चलाए गए ऑपरेशन किसान अभियान के दौरान पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है ।आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में नगद रकम और अन्य सामान बरामद कीये गये है ।आरोपियों ने किसान इंडिया बायोटेक के नाम पर एक कंपनी खोली थी। यह लोग नवंबर 2019 से जनवरी 2020 के मध्य उन्नत व फलदार वृक्षों की सप्लाई और सर्वे करके बिलासपुर जांजगीर रायगढ़ के किसानों से संपर्क करते थे और घूम घूम कर फलदार वृक्षों के बारे में जानकारी और पौधे देकर किसानों को अपने झांसे में ले लेते थे ।इसके बाद किसान इनकी कंपनी से जुड़ जाते थे जिसमें यह लोग ऑर्गेनिक खाद का डीलरशिप देने के नाम पर 50000 से 10 लाख रुपए तक की रकम चेक के माध्यम से लेते थे और किसानों को मुनाफा कमाने का लालच देते थे ।इसी दौरान इनके संपर्क में सिविल लाइन थाना गांधीनगर निवासी प्रार्थी प्रतिभा मिश्रा आई।आरोपियों ने इन्हें प्रलोभन देकर दो किस्तों में लगभग ₹5लाख रुपये ऑर्गेनिक खाद का डीलरशिप देने हेतु सौदा तय किया। इसके बाद कई दिनों तक खाद सप्लाई नहीं होने पर प्रार्थी ने उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया लेकिन सभी मोबाइल बंद मिले ।

जब इनके ऑफिस कान्हा परिसर के सामने मेन रोड तोरवा पहुंची तो वहां भी ताला बंद मिला।जिसके बाद इन्हें ठगी का अहसास हुआ और इन्होंने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई ।इसके बाद दो टीमों का गठन किया जिन्होंने चार दिनों तक उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन किसान अभियान चलाया ।इस अभियान के दौरान आरोपियों के द्वारा खाते से निकाली गई रकम के बारे में पूरी जानकारी ईकट्ठा की गई। वही  पता चला कि आरोपियों ने रायगढ़ ,जांजगीर, बिलासपुर ,मध्य प्रदेश के सागर दमोह, बैतूल , सहित पंजाब उड़ीसा और बिहार के सैकड़ों लोगों को ऐसे ही कंपनी के नाम पर अपना शिकार बनाया और करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की इस पूरे मामले में पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी एक ही स्थान पर धोखाधड़ी करने के बाद दूसरी जगह जाकर अपना नाम भी बदल देते थे। इस पूरे मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश हाल मुकाम जिला राजनांदगांव निवासी शक्ति सिंह उर्फ सतीश सिंह जिला बलरामपुर हाल मुकाम राजनांदगांव निवासी, प्रदीप शर्मा उर्फ सौरभ सिंह और यही के कृष्ण मोहन पांडे को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों के पास से ₹2 लाख 50000 हजार रुपये नगद, बैंक पासबुक ,एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन किसान, इंडिया बायोटेक के पर्ची ,रासायनिक खाद सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं, वही अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

error: Content is protected !!
Letest
फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन,...अटल परिसर का हुआ शुभारंभ बिलासपुर:- लूटपाट और झपटमारी करने वाला ई रिक्शा चालक गिरफ्तार... कब्जे से सोने की चैन और नगदी जब्त भंवर गणेश मंदिर में मूर्ति चोरी की घटना से क्षेत्रवासी आक्रोशित...मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ... जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज बिलासपुर: ई रिक्शा चालक का आतंक....दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्गों को बनाया निशाना, एक से सोने की चे... 8 साल के बच्चे का अपहरण... साइबर पुलिस की तेजी और 48 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद हुआ मासूम...चचेरे भ...