
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत 6 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे व्यक्ति से मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला सरकंडा के बंधवापारा शराब भट्टी ड्रीम लैण्ड स्कूल के पास का है।
जहां यदुनंदन नगर निवासी संजय आयल सिघानी पिछले 6 दिनो से शराब भट्टी बंद करने भूख हड़ताल पर बैठे हैं। जहा गुरूवार सुबह 9.30 में बंधवापारा निवासी अनिल कुमार यादव जो की आदतन शराबी है। जिसे शराब भट्टी बंद कराने चले रहे आन्दोलन रास नहीं आया। उसने भूख हड़ताल पर बैठे संजय आयल सिघानी को हड़ताल करने से मना किया।
जिसके बाद आवेश में आकर अनिल कुमार यादव ने प्रार्थी की जमकर पिटाई कर दी। जिसकी लिखित शिकायत प्रार्थी ने सरकंडा थाने में दर्ज कराई है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल आरोपी अनिल कुमार यादव को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।