
पूछताछ में इस बात का खुलासा मुमकिन है कि इन लोगों ने और कितने लोगों को इसी तरह शीशे में उतारा है
बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
तखतपुर क्षेत्र में बंटी बबली की जोड़ी लोगों को झांसा देकर ठगने का काम कर रही थी । धर्मेंद्र कुशवाहा और पूजा कुशवाहा दोनों मिलकर लॉटरी लगने के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर लंबे वक्त से ठग रहे थे। इन्हीं के शिकार पुरैना गांव के ग्रामीण को पल्सर गाड़ी और 3लाख रुपए लॉटरी लगने के नाम पर बार बार अपने खाते में रकम डलवाते चले गए ।जब उन्हें ठगने का एहसास हुआ तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की । इस मामले में तखतपुर पुलिस पहले ही पूजा कुशवाहा को गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन मुख्य आरोपी शातिर धर्मेंद्र कुशवाहा लंबे वक्त से फरार था। मुखबीर से सूचना के बाद आखिरकार धर्मेंद्र कुशवाहा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।पूछताछ में इस बात का खुलासा मुमकिन है कि इन लोगों ने और कितने लोगों को इसी तरह शीशे में उतारा है