
प्रेम सोमवंशी

कोटा – थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भाडम व ग्राम नरोति कापा के बीच रेलवे ट्रेक पर एक 35 वर्षीय युवक की लाश मिली जिसकी सूचना देर रात कोटा पुलिस को मिली जिसके बाद कोटा पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर पंचनामा कार्यवाही उपरांत मृतक के परिवार वालो की पतासाजी करने लगी इसी बीच मृतक के परिवार वाले कोटा थाना पहुचे पुलिस ने शव का पहचान कराया जिसपर मृतक परिजन उसका नाम राज कुमार यादव पिता चंदू लाल यादव निवासी ग्राम नरोति कापा के रूप में की गई। कोटा पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज किया जहाँ उन्होंने अपने बयान में मृतक के द्वारा गांजा पीने का आदि होना बताया, उसका किसी से कोई विवाद भी नही हुआ था उसने यह कदम किस लिए और क्यों उठाया उन्हें पता नही हैं। कोटा पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को परिजनों को सौप कर आगे की विवेचना कार्यवाही में जुट गई है।