
डेस्क
शहर के निजी कॉलेज में रहकर पढ़ाई करने वाली छात्रा को उसके प्रेमी ने मौत के घाट उतार दिया, मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है
बिल्हा की रहने वाली प्रियंका श्रीवास शहर में अपने चाचा के यहाँ रहकर एक सरकंडा के कॉलेज में पढ़ाई करती थी, उसका कोनी में रहने वाले कृष्णा तिवारी उर्फ डब्बू तिवारी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि युवक अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था, आज दोपहर दोनों मिले राजस्व कॉलोनी में मिले, उनके बीच किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, और आक्रोश में आकर आशिक युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसको मौत के घाट उतार दिया है। घटना शाम की बताई जा रही है। पुलिस मौके पर पहुँचकर कार्यवाही ने जुट गई है। वही घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया है