बिलासपुर

करोड़ों रुपये के सोना और लाखों रुपए कैश के साथ शातिर चोर गिरफ्तार, दिल्ली में हुए करोड़ों की चोरी से जुड़े हुए है तार, आज हो सकता है खुलासा

रमेश राजपूत

बिलासपुर : बिलासपुर पुलिस को चोरी की बड़ी वारदातों को सुलझाने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से करोड़ों रूपये कीमती सोने व हीरे के जेवरात के साथ ही लाखों रूपये कैश बरामद किया है। दुर्ग में छिपे दोनों आरोपियों का लोकेशन मिलने के बाद बिलासपुर पुलिस टीम ने रायपुर और दुर्ग लोकल पुलिस के साथ छापामार कार्रवाई की गयी। आरोपियों की धरपकड़ के बाद मौके से करीब 35.50 लाख कैश और करोड़ों रूपये के जेवरात जब्त किया है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों इन आरोपियों ने दिल्ली में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसकी रिक्वरी बिलासपुर पुलिस ने की है। आरोपियों से पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस भी छत्तीसगढ़ पहुंच चुकी है।बिलासपुर में 7 चोरियों के मामले में फरार चल रहे शातिर चोर लोकेश श्रीवास के दुर्ग में छिपे होने की जानकारी बिलासपुर पुलिस को मिली थी। एसपी संतोष सिंह की दिशा निर्देश पर बिलासपुर पुलिस की एसीसीयू व सिविल लाईन थाने की टीम को लोकेश श्रीवास की गिरफ्तारी के लिए रवाना किया गया था। एसपी संतोष सिंह ने बताया कि आरोपी लोकेश स्मृतिनगर थाना क्षेत्र, दुर्ग के एक घर में छिपा हुआ था। जिसका लोकेशन पता चलते ही लोकल दुर्ग व रायपुर पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी लोकेश की गिरफ्तारी के बाद उसके मकान की तलाशी में बिलासपुर के विभिन्न मामले में चोरी गए 12.50 लाख की जप्ती के साथ ही लगभग साढ़े अठारह किलो सोना और हीरे के ज्वेलरी भी तलाशी में मिली।आरोपी के पास से बरामद करोड़ों रूपये की ज्वेलरी मिलने के बाद पूछताछ में आरोपी ने इसे कुछ दिन पूर्व दिल्ली जंगपुरा से चोरी करना बताया गया। घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस भी देर रात पहुंची। एक दिन पहले ही बिलासपुर पुलिस ने लोकेश के दूसरे साथी शिवा चंद्रवंशी को कवर्धा से गिरफ्तार किया है। शिवा के पास से भी पुलिस ने ज्वेलरी सहित कुल 23 लाख जुमला का सामान पकड़ा है, जहां से लोकेश खिड़की से कूदकर भाग गया था। बिलासपुर पुलिस की इस बड़ी सफलता के बाद पुलिस दोनों आरोपियों और सम्पूर्ण जप्ती की कार्यवाही कर बिलासपुर ला रही है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी:- पुरानी रंजिश में भतीजे पर धारदार रांपा से जानलेवा हमला...आरोपी चाचा गिरफ्तार तखतपुर में चक्का जाम कर केंद्रीय राज्य मंत्री का काफिला रोका....12 ग्रामीण गिरफ्तार, जर्जर सड़क को ले... बिलासपुर:- सूदखोर के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई.....आरोपी से 19 मोटरसायकल जब्त, बोरवेल खनन से हटाया गया प्रतिबंध...जल स्तर गिरने पर जिला प्रशासन ने लगाई थी रोक, मस्तूरी:- पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद... धान बोते वक्त चाचा ने रापा से किया जानलेवा हमला, भतीजे क... महिन्द्रा शोरूम में 4.54 लाख रुपए की गड़बड़ी...ग्राहकों से पैसा वसूल कर गबन का आरोप, सेल्स मैनेजर पर म... बिलासपुर: चिंगराजपारा में युवक से चाकू की नोंक पर मारपीट और लूट की कोशिश... 3 आरोपी शराब पीने मांग र... बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट... हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, मस्तूरी: कलेक्टर ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा..तहसील कार्यालय और अस्पताल ... तखतपुर में जर्जर सड़कों को लेकर युवाओं का आक्रोश... केंद्रीय मंत्री का काफिला रोका