मस्तूरी

खबर का असर :- शराबखोरी करने वाले सहायक शिक्षक पर निलंबन के बाद अब एफआईआर भी दर्ज….पचपेड़ी पुलिस जुटी तलाश में

उदय सिंह

मस्तूरी – प्राइमरी स्कूल में शराबखोरी करने वाले सहायक शिक्षक संतोष कुमार केंवट के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के बाद अब डीईओ के निर्देश पर बीईओ अश्वनी भारद्वाज ने पचपेड़ी थाने पहुँचकर एफआईआर भी दर्ज करा दी है, जहाँ पुलिस ने सहायक शिक्षक संतोष कुमार केंवट के खिलाफ धारा 186 आईपीसी और 36 च आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना में जुट गई है। ग़ौरतलब है कि सत्याग्रह न्यूज़ में शराबखोरी करने वाले शिक्षक के खिलाफ चलाए गए ख़बर के बाद डीईओ टी आर साहू ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था वही एफआईआर दर्ज कराने निर्देश दिए थे।

आपको बता दे कि बुधवार को सत्याग्रह न्यूज़ टीम को सूचना मिली थी कि मस्तूरी विकासखंड अंतर्गत ग्राम मचहा जनपद प्राथमिक शाला में एक शिक्षक शराब पीकर स्कूल आता है। जिसकी जमीनी हकीकत जानने सत्याग्रह न्यूज़ की टीम मौके पर पहुंची। जहा पदस्थ सहायक शिक्षक संतोष कुमार केंवट बुधवार को शराब के नशे में स्कूल पहुंचा। साथ ही उनके द्वारा बकायदा स्कूल में छोटे छोटे बच्चों के सामने शराब और बैग में रखे चखने को निकाला और कार्यालय कक्ष में मौजूद प्रधान पाठिका तुलसी गणेश चौहान के सामने शराब की बोतल खोलकर पैग बनाकर पीने लगा।

जिसका स्टिंग ऑपरेशन सत्याग्रह न्यूज़ की टीम ने किया। इस दौरान शराबी शिक्षक ने डीईओ और बीइओ सहित जिला कलेक्टर अवनीश शरण तक से नहीं डरने की बात कहते हुए धमकी दी थी। इधर इस मामले के वीडियो के आधार पर सत्याग्रह न्यूज़ की टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी टी आर साहू और बीईओ को सूचना दी। जिसके बाद शिक्षा विभाग का अमला हरकत में आया और मामले की जांच के लिए बीईओ कि टीम मौके पर पहुंची।

जहां दोषी शिक्षक के खिलाफ जांच रिपोर्ट डीईओ टी आर साहू के पास प्रस्तुत की। जिसपर गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, वही उसके खिलाफ़ एफआईआर दर्ज करा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...