अवर्गीकृत

प्रधानमंत्री आवास योजना में लक्ष्य कोसों दूर

डेस्क

प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत प्रत्येक परिवार के पास अपना पक्का मकान हो इस तरह की परिकल्पना लेकर इस योजना को प्रस्तुत किया गया है बावजूद इस योजना में हमारे नगर में प्रगति नगण्य है। फिल्ड में आने वाली विभिन्न समस्याओं में से अधिकांश का निराकरण विभाग द्वारा सुझाया जा चुका है परंतु योजना के बारे में नगरपालिका के कर्मचारियों को पर्याप्त प्रशिक्षण नहीं मिलने से उसका क्रियान्वयन प्रभावित हुआ है। ऐसे में हमारे पास इस योजना को हर परिवार तक पहुंचाना एक बड़ी चुनौती है साथ ही वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्य को महज एक उपअभियंता के माध्यम से मानिटरिंग करना अत्यंत कठिन है ऐसे में हमें आवश्यकता है –

नगर के ऐसे नागरिकों की जो प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानना चाहते हैं और इस योजना को नगर के प्रत्येक परिवार तक पहुंचाने की इच्छा रखते हैं।

ऐसे लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना की पूरी जानकारी और प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत उन्हें नगर के अलग अलग वार्डों में योजना की जानकारी देने, योजना की फिल्ड में समीक्षा करने और कुछ नए आइडिया विकसित कर लोगों को इस योजना से जोड़कर योजना का लाभ दिलाने के लिए भेजा जाएगा। उक्त प्रशिक्षुओं मे से जो भी बेहतर कार्य करेंगे उन्हें उनके कार्य के आधार पर वार्ड या नगर स्तर का ब्रांड एम्बेसडर प्रधानमंत्री आवास योजना बनाया जा सकेगा।

उक्त ब्रांड एम्बेसडर में से जो भी बेहतर कार्ययोजना तैयार कर अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ दिलाएंगे और अच्छी गुणवत्ता का घर बनाने हेतु आवश्यक सलाह और सुझाव लोगों को देकर उसे पूरा कराएंगे उन्हें उनके कार्य के आधार पर वार्ड/नगर/जिला/राज्य/राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जा सकेगा।

उक्त ब्रांड एम्बेसडर का दर्जा एक मानद दर्जा है। इसके लिए नगरपालिका उन्हें किसी तरह का कोई भुगतान नहीं करेगी।

जो भी साथीगण अपने नगर के लोगों की भलाई के लिए समय निकालकर इस कार्य को करना चाहते हैं वे बायोडाटा फार्म नगरपालिका से प्राप्त कर नगरपालिका कार्यालय में दिनांक 10/09/2019 तक किसी भी कार्यालयीन दिवस के कार्यालयीन अवधि में जमा कर सकते हैं।

error: Content is protected !!
Letest
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी विवेक पांडेय लाइन अटैच, एएसआई गजेंद्र शर्मा सस्पेंड... हत्या मामले में हुई... रक्षाबंधन पर जेल में कैदी भाइयो के हाथों में भी बंधी राखी....जेल प्रबंधन ने किया उत्सव का आयोजन बिलासपुर:- चोरी के 2 मामलों का 6 घंटे में खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार... 3.5 लाख का माल बरामद सामाजिक समरसता का संदेश...एसपी पहुँचे गाँव, रक्षाबंधन पर कलाई में बंधाई राखी, बिलासपुर: मोबाइल विवाद में चाकू मारकर युवक की हत्या...बीती रात शनिचरी मोड़ के पास हुई घटना, पचपेड़ी : करैत सांप के काटने से 10 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत....तांत्रिक क्रियाओं में उलझे परिजन, समय... बेलटुकरी में अवैध मुरूम उत्खनन...जब्त वाहन चोरी कर ले गए वाहन मालिक और चालक, पुलिस ने किया मामला दर्... स्कूल में छत का प्लास्टर गिरने से 2 बच्चे हुए घायल.. मौके पर पहुंचे कलेक्टर एवं सीईओ, जर्जर भवन में ... मस्तूरी: किराना दुकान में समान के पैसे मांगने पर माँ बेटे से मारपीट, हंसिए से आरोपी ने किया हमला VIDEO मल्हार:- लीलागर नदी एनीकट में मिली एक्टिवा…किसी अनहोनी की आशंका,पुलिस जुटी जांच में