
डेस्क
एक तो लुटेरों ने महिला से उसका मंगलसूत्र छीन लिया। उस पर महिला द्वारा विरोध करने के चलते उस पर चाकू से जानलेवा हमला भी कर बैठे। घटना कवर्धा के सिंघम पूरी जंगल थाना क्षेत्र के जरा नवागांव की है। आमतौर पर चैन स्नैचिंग की घटनाएं बड़े शहरों में हुआ करती है लेकिन अब ग्रामीण इलाकों में भी इस तरह की वारदात होने लगी है। गुरुवार को ग्रामीण बुजुर्ग महिला सुनसान रास्ते से जा रही थी कि तभी बाइक पर सवार दो लुटेरे महिला के पास पहुंचे और रास्ता रोककर पहले तो जबरन उसका मंगलसूत्र छीलने का प्रयास किया और जब महिला ने विरोध किया तो उसपर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में महिला की कलाई की नस कट गई। नस कटने से तेजी से खून बह निकला और महिला बेहोश होकर गिर पड़ी। इस बीच लुटेरे उसका मंगलसूत्र छीन का बाइक से फरार हो गए। लोगों ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां करीब डेढ़ घंटे चले ऑपरेशन के बाद किसी तरह महिला की जान बचाई जा सकी। पुलिस इस मामले में अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है। ग्रामीण क्षेत्रों होने से सीसीटीवी फुटेज मिलने की संभावना बेहद कम है ,इसलिए मामला पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन रही है।