
डेस्क
छत्तीसगढ़ में मानो कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। अपराधियों के हौसले आसमान पर हैं और अब वे दिनदहाड़े अपने मंसूबों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे। चाहे घटना सुदूर कवर्धा के गांव की हो या तखतपुर या फिर राजधानी रायपुर की। हर जगह बेखौफ होकर अपराधी अपराध को अंजाम दे रहे हैं और आम आदमी खुद को बेहद असुरक्षित महसूस कर रहा है। कभी जो स्थिति बिहार और उत्तर प्रदेश की हुआ करती थी वह आज छत्तीसगढ़ की होकर रह गई है । ऐसी ही एक लूट की वारदात से राजधानी दहल उठा। राजधानी के पेट्रोल पंप में तीन नकाबपोश लुटेरों ने कट्टे की नोक पर 40 हज़ार रुपये लूट लिए। रायपुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चरोदा और सिलतरा के बीच में मौजूद है गुरु फ्यूल नाम से हिंदुस्तान पैट्रोलियम का पेट्रोल पंप। गुरुवार को यहां मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन नकाबपोश लुटेरे पहुंचे और कट्टा निकालकर काउंटर पर मौजूद पेट्रोल कर्मी को धमकाते हुए उस्के पास मौजूद 40 हज़ार रुपये लूट कर रफूचक्कर हो गए। मामले की शिकायत हालांकि धरसींवा पुलिस थाने में कर दी गई है लेकिन आरोपी फिलहाल पुलिस की जद से बाहर है। पुलिस को पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी के फुटेज मिल चुके हैं और यह पता भी चल चुका है कि लुटेरे बाइक पर सवार होकर सिलतरा सांकरा की तरफ भागे हैं । फिलहाल पुलिस सभी बाहर जाने वाले रास्तों पर नाकेबंदी कर वाहनों की सघन जांच कर रही है। लूटेरे जिस वक्त पेट्रोल पंप में पहुंचे थे उस वक्त काउंटर पर लीलाधर साहू नाम का कर्मचारी मौजूद था जो लुटेरों के हाथ में पिस्तौल देखकर डर गया और मौजूद पूरी रकम उनके हाथ में दे दी। पुलिस के हाथ कई क्लू लग चुके हैं इसलिए पुलिस जल्द ही तीनों लुटेरों को पकड़ने का दावा कर रही है।