अवर्गीकृत

तखतपुर से लेकर राजधानी तक लूट की घटनाओं से दहला प्रदेश, बेखौफ अपराधी, बढ़ता अपराध

डेस्क

छत्तीसगढ़ में मानो कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। अपराधियों के हौसले आसमान पर हैं और अब वे दिनदहाड़े अपने मंसूबों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे। चाहे घटना सुदूर कवर्धा के गांव की हो या तखतपुर या फिर राजधानी रायपुर की। हर जगह बेखौफ होकर अपराधी अपराध को अंजाम दे रहे हैं और आम आदमी खुद को बेहद असुरक्षित महसूस कर रहा है। कभी जो स्थिति बिहार और उत्तर प्रदेश की हुआ करती थी वह आज छत्तीसगढ़ की होकर रह गई है । ऐसी ही एक लूट की वारदात से राजधानी दहल उठा। राजधानी के पेट्रोल पंप में तीन नकाबपोश लुटेरों ने कट्टे की नोक पर 40 हज़ार रुपये लूट लिए। रायपुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चरोदा और सिलतरा के बीच में मौजूद है गुरु फ्यूल नाम से हिंदुस्तान पैट्रोलियम का पेट्रोल पंप। गुरुवार को यहां मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन नकाबपोश लुटेरे पहुंचे और कट्टा निकालकर काउंटर पर मौजूद पेट्रोल कर्मी को धमकाते हुए उस्के पास मौजूद 40 हज़ार रुपये लूट कर रफूचक्कर हो गए। मामले की शिकायत हालांकि धरसींवा पुलिस थाने में कर दी गई है लेकिन आरोपी फिलहाल पुलिस की जद से बाहर है। पुलिस को पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी के फुटेज मिल चुके हैं और यह पता भी चल चुका है कि लुटेरे बाइक पर सवार होकर सिलतरा सांकरा की तरफ भागे हैं । फिलहाल पुलिस सभी बाहर जाने वाले रास्तों पर नाकेबंदी कर वाहनों की सघन जांच कर रही है। लूटेरे जिस वक्त पेट्रोल पंप में पहुंचे थे उस वक्त काउंटर पर लीलाधर साहू नाम का कर्मचारी मौजूद था जो लुटेरों के हाथ में पिस्तौल देखकर डर गया और मौजूद पूरी रकम उनके हाथ में दे दी। पुलिस के हाथ कई क्लू लग चुके हैं इसलिए पुलिस जल्द ही तीनों लुटेरों को पकड़ने का दावा कर रही है।

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...