
डेस्क
स्वास्थ्य महकमें के प्रमुख मंत्री टीएससिहदेव शनिवार को शहर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने शासकीय हॉस्पिटल सहित निर्माणअधीन हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य मंत्री ने सर्वप्रथम कोनी में निर्माणाधीन सुपर स्पेसिलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। जहाँ उन्होंने निर्माण कार्य मे गुणवत्ता पर ध्यान देने के निर्देश है। उन्होंने सीपीडब्लूडी के इंजिनियरों निर्माण कार्य की सम्पूर्ण जानकरी ली। मालूम हो कोनी में निर्माणाधीन मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण 3 एकड़ क्षेत्र में किया जा रहा है। जिसमें बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर के अलावा 10 मंजिल का होगा। इसमें मरीजों के बेहतर इलाज के लिये 240 बेड रहेंगे। जिसमें से 60 आईसीयू और 180 सामान्य बेड होंगे। हॉस्पिटल में कॉर्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, कॉर्डियोथोरिक सर्जरी के विशेषज्ञ उपलब्ध होंगे। उक्त हॉस्पिटल के लिए पीएमएसएसवाय योजना अन्तर्गत 109 करोड़ की लागत से मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें 60 प्रतिशत केंद्र और 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्री ने उक्त सुपर स्पेस्लिस्ट हॉस्पिटल को निर्धारित 2020 तक हैंडओवर करने निर्देश दिया है।मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के निरीक्षण के बाद श्री सिंहदेव ने जिला अस्पाल और मदर चाईल्ड हॉस्पिटल और सिम्स हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। वहां उनहोंने मरीजों के वेटिंग रूम में अतिरिक्त पंखे लगाने के निर्देश दिये। साथ ही दवाइयों की पूरे स्टॉक रखने हिदायद दी है। इसके साथ ही उन्होंने मरीजों से समस्याएं पूछीं। वही सिम्स में रास्ते को लेकर चल रही समस्या पर भी संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए है।