
भुवनेश्वर बंजारे
रायगढ़ – गैंग बनाकर बाइक कि चोरी करने वाले गिरोह को तमनार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 07 बाइक और स्कूल से चुराई बैटरी यूपीएस बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक 29 जुलाई 2024 को थाना तमनार में बाइक चोरी की दो रिपोर्ट दर्ज की गई। जिसमे ग्राम ढोलनारा के धनीराम पटेल के किराए मकान के सामने खड़ी दो बाइक – (1) बजाज पल्सर क्रमांक CG 16 CQ 8615 (2) अपाचे क्रमांक CG 16 CM 7232 बजाज पल्सर को कोई अज्ञात चोर चोरी करने की जानकारी दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल से आरोपियों के भागने के संभावित मार्ग के सीसीटीवी फुटेज चेक लिया जिसमे एक पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज में संदेही नजर आए। जिसपर पुलिस ने तमनार निवासी आरोपी प्रमोद राठिया, मुरली सिदार, पृथ्वी चौहान, अर्जुन सिदार बनई निवासी अनुराग राठिया और अपचारी बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कि गई। जिसपर उन्होंने बताया कि 27 जुलाई की रात्रि उनके द्वारा बाइक चोरी की गई थी। आरोपियों ने बताया कि वे अपने पल्सर RS 200 और पैशन प्रो बाइक से ग्राम ढोलनारा गए जहां एक मकान के अंदर खड़ी बाइकों को चेक किये बजाज पल्सर और अपाचे बाइक का हैंडल लॉक नहीं था जिसे ढुलाते 02 बाइक चोरी कर ले गये ।
आरोपियों ने बताया कि इसके पूर्व ग्राम छर्राटांगर (पूंजीपथरा) के मेले से, घरघोड़ा तथा एनआर इस्पात (घरघोड़ा) से बाइक की चोरी करना बताये जिन्हें आरोपियों द्वारा ढोलनारा से मुडागांव जाने वाले मार्ग पर खंडहर बिल्डिंग के अंदर छिपा रखे थे, पुलिस ने आरोपियों से चोरी की 05 बाइक काला रंग स्प्लेंडर बिना नंबर, लाल रंग का टीवीएस अपाचे, बजाज डिस्कवर बिना नंबर, एक लाल रंग का पल्सर, एचएफ डीलक्स बिना नंबर तथा आरोपियों द्वारा बाइक चोरी में प्रयुक्त पल्सर आरएस 200 और एक पैशन प्रो बाइक की जप्ती की गई है । आरोपियों ने बताया कि इसके पूर्व वे ग्राम सराईडिपा स्कूल से एक बैटरी और यूपीएस चोरी किए थे। जिन्हे जब्त कर पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर, सहायक उप निरीक्षक खेमराज पटेल, प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, देव राठिया आरक्षक भीष्देव सागर, भूपेश राठिया की विशेष भूमिका रही है ।