जांजगीर चाँपा

बैंक से लोन दिलाने का झांसा देकर किसान से 1 लाख 80 हजार की ठगी…3 आरोपी गिरफ्तार

भुवनेश्वर बंजारे

जांजगीर चाम्पा – बैंक कर्मचारी बनकर किसान से लाखो की ठगी करने वाले आरोपी को अकलतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार 3 फरवरी को अकलतरा निवासी शांति लाल सोनवानी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनके साथ 1 लाख 80 हजार रुपए की ठगी हुई है। मामले में जब पुलिस ने जॉच की तो पता चला कि तिफरा निवासी आरोपी हेमंत कुमार भारद्वाज ,रामपुर निवासी जितेन्द्र प्रताप बघेल और चकरभांठा निवासी दीपक कुमार टण्डन की मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी। जहा फायनेंस के नाम पर किसानों को ठगने का प्लान बनाया था। जिसके साथ वह बैंक से लोन दिलाने के नाम पर चेक लेकर उसी के माध्यम से प्रार्थी के खाते से पैसे निकालकर आपस में बाट लेते थे। इसी तरह 24 जनवरी को आरोपी शांति लाल सोनवानी के घर पहुंचे। जहा उन्होंने बोला की हम लोगो का लिटिल फायनेंस बैंक के नाम से आफिस एस.बी.आई के सामने चाम्पा में है।

हम लोग 08 प्रतिशत में 5-6 लाख रूपयें जमीन के एवज में दे देगें। जिनके बातो में आकर प्रार्थी ने जमीन के दस्तावेज और एक चेक दे दिया। जिससे आरोपी ने 1 लाख 80 हजार रुपए पैसे निकाल लिया। इधर मामले में पुलिस ने आरोपियों के ठिकाने पर दबिश देकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से 1 लाख 26 हजार नगद और 13 चेक बरामद किया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरी. तुलसिंह पट्टावी थाना प्रभारी अकलतरा एवं निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी सायबर सेल प्रभारी,सउनि रामप्रसाद बघेल, प्रधान आर. बलबीर सिंह, राजकुमार चन्दा, विवेक सिह, आरक्षक गिरीश कश्यप, रोहित कहरा, महिला प्रधान आर.अनिता पाटले, महिला आर.अंजना लकडा एवं थाना एंव साइयबर टीम का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार