
डेस्क
अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर शहर से लगे ग्राम लोधिमा माझापारा निवासी 22 वर्षीय प्रेमसाय लकड़ा पिता देवनारायण बाइक से परिचित युवक के साथ काम करने सांड़बार बेरियर स्थित कचरा फैक्ट्री के पास जा रहा था।
दोनों सांड़बार बैरियर के पास पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। तेज टक्कर से दोनों युवक सिर के बल सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इधर मौके का फायदा उठाकर ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
वहां से गुजर रहे राहगीरों की सूचना पर मणिपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरोंं ने प्रेमसाय को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे युवक का इलाज जारी है। इधर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु कर दी है।