
आलोक
पर्यावरण संतुलन के लिए बरसात के मौसम में अधिक से अधिक पेड़ लगाने का प्रयास किया जा रहा है। नवागांव के युवा एकता संगठन द्वारा भी ऐसा ही एक प्रयास किया गया। संगठन में 18 से 22 साल के युवा सदस्य शामिल है, जिन्होंने समाज को बदलने का जिम्मा अपने कंधों पर उठाया है। नवागांव के इस युवा संगठन द्वारा गांव में बड़ी संख्या में वृक्षारोपण का निर्णय लिया गया है । फिलहाल इनके द्वारा 100 से अधिक वृक्ष लगाए गए हैं। जिनमें नीम, बबूल के अलावा कई फलदार वृक्ष भी शामिल है। सिर्फ पेड़ लगाकर जिम्मेदारी पूरी नहीं कर ली गयी है, बल्कि उनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड की भी व्यवस्था इन्होंने की है। जल है तो कल है के संदेश के साथ नवा गांव को हरा-भरा करने का संकल्प पूरा करने की इस मुहिम को ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों का भी समर्थन मिल रहा है । इस वर्ष संगठन द्वारा 300 वृक्ष लगाने का लक्ष्य तय किया गया है।