
डेस्क

जंगल गए चरवाहे को तेज सड़ांध की बु आई। जब पास जाकर उसने देखा तो सरई के पेड़ से एक सड़ी गली लाश लटक रही थी। फांसी पर लटकी लाश पूरी तरह सड़ चुकी थी और जिसमें कीड़े भी लग गए थे । लाश करीब 5 दिन पुरानी लग रही थी। जिसकी सूचना तुरंत गांव वालों को दी गई और फिर गांव के लोगों ने डायल 112 सेवा के माध्यम से रतनपुर पुलिस को सूचित किया । मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले मृतक की शिनाख्त पर जोर दिया। पेड़ पर लटक रहे सड़े गले शव को उतारा गया, जिसके पश्चात उसकी शिनाख्त नवागांव निवासी 22 वर्षीय रमाकांत साहू के रूप में हुई।

रमाकांत ट्रक ड्राइवर था जो 11 सितंबर को वह घर से ड्राइविंग के लिए निकला था। जिसके बाद परिजनों को उसका कुछ पता नहीं चला। इस बीच परिजन लगातार उसे खोजते रहे लेकिन कोई सूचना नहीं मिली और अंततः रविवार को उसकी लाश पोड़ी के जंगलों में लटकती मिली । पुलिस मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जिससे मौत के कारणों का खुलासा होगा। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट भी पुलिस को नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस यह कहने की स्थिति में भी नहीं है कि रमाकांत साहू ने आत्महत्या की है या फिर किसी ने उसे मार कर उसकी लाश पेड़ से लटका दी है। हलाकि पुलिस का मानना है कि मामला आत्महत्या का हो सकता है लेकिन पुलिस भी नहीं जानती कि आखिर रमाकांत साहू ने खुदकुशी क्यों की।
