
डेस्क
तेज रफ्तार ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक चालक को रौंद दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया लेकिन आसपास मौजूद सीसीटीवी फुटेज से ट्रक का नंबर पता चल गया, जिसे ट्रेस करते हुए पुलिस ने ट्रक और ट्रक चालक का पता लगा लिया । गुरुवार सुबह नया चंदनिया पारा निवासी विकेश सिंह अपने साथी हेमंत कश्यप के साथ अकलतरा रोड के पास मौजूद पेट्रोल पंप में बाइक में पेट्रोल डलवाने जा रहा था ।दोनों जांजगीर के शारदा चौक के पास पहुंचे ही थे कि तभी वे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए ।बाइक विकेश सिंह चला रहा था। ट्रक से टकराने के बाद सड़क पर गिरे विकेश सिंह के सर पर गंभीर चोट आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वही हेमंत के सर पर भी गंभीर चोट आई है ,जिसका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। इधर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रक का पता चल गया है और पुलिस हादसे को अंजाम देने वाले ड्राइवर को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।