
जुगनू तंबोली

रतनपुर – शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला करैहापारा स्कूल भवन वर्षो से जर्जर हालत में था, जहाँ विगत शिक्षा सत्र में भी पढ़ाई जारी थी, और इस दौरान एक हादसा भी हुआ था, जिसमें जर्जर छत का प्लास्टर बच्चों के ऊपर गिरा था और बच्चें घायल हुए थे, घटना के पूर्व और उसके बाद भी शासन और विभाग को भवन की स्थिति से अवगत कराया गया था, लेकिन सरकार विभाग में फाइल कुछ ज्यादा ही कम रफ्तार से चलती है, फिर भी देर आये दुरुस्त आये वाली कहावत के अनुसार अब कही जाकर शासन से नवीन भवन के लिए राशि स्वीकृत हुई है।

जिसके बाद रविवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियोंपार्षद हकीम मोहम्मद, प्रेमांशु तिवारी, रमेश सूर्या, खुशाल अनुरागी, पार्षद पति संतोष प्रजापति द्वारा भूमि पूजन किया गया। गौरतलब है कि 19 लाख की लागत से नए भवन का निर्माण किया जाएगा, जहाँ क्षेत्र के बच्चों को नए भवन में अध्ययन की सुविधा मिलेगी।