
उदय सिंह
मल्हार – मस्तूरी थाना अंतर्गत मल्हार चौकी क्षेत्र के ग्राम नेवारी के आगे पकरिया मोड़ पर हाइवा ने बाइक सवार को सामने से ठोकर मार दिया जिससे बाइक सवार युवक की घटना स्थल में ही दर्दनाक मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 11 बजे के आसपास पचपेड़ी तरफ से रेत लेकर आ रहे हाइवा क्र. CG 04 PC 9722 ने मल्हार तरफ से पचपेड़ी की ओर जा रहे हीरो डीलक्स बाइक क्र.CG 11 AJ 0251 को पकरिया (धनगंवा) मोड़ पर सामने से अपनी चपेट में ले लिया

जिससे बाइक सवार युवक की पहियों के नीचे आने से सिर बुरी तरह कुचला गया एवं मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 और मल्हार पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कार्यवाही हेतु मृतक के पर्स को देखने पर पर्स में ड्राइविंग लाइसेंस मिला

जिसमे मृतक का नाम तानसेन कुर्रे पिता देवनाथ कुर्रे ग्राम धरदेई (पामगढ़) थाना शिवरीनारायण जांजगीर चांपा निवासी के रूप में पहचान हुई है जिसके बाद मल्हार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

वही मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। एवं दुर्घटनाकारीत हाईवा को जब्त कर फरार ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।