
रमेश राजपूत
बिलासपुर- जरहागांव निवासी संजय बंजारे अपनी पत्नी ललिता बंजारे और दो बेटियों के साथ बाइक पर बिलासपुर आ रहे थे। सुबह करीब 9.30 बजे पेंडारी गांव के पास पीछे से आ रही पिकअप ने उनकी बाइक को जोरदार ठोकर मार दी, हादसा इतना दर्दनाक थी, मौके पर ही ललिता बंजारे और उसकी 10 साल की एक बेटी की मौत हो गई, वहीं संजय बंजारे और छोटी बेटी गंभीर रुप से घायल हो गए, हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई, उन्होंने घायलों को बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है। वही हादसे के पुलिस दुर्घटना कारित पिकअप के तलाश में जुट गई है।
नही थम रहा सड़क हादसों का सिलसिला
जिले में रोजाना सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हो रही है, यह आंकड़ा चौकाने वाला है, इसके बाद भी सड़क पर रफ्तार का कहर जारी है। तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने की वजह से हम अपने साथ ही दूसरों की जिंन्दगी के साथ खिलवाड़ करते है, जिसका खामियाजा ऐसे परिवारों को भुगतना पड़ता है। इस सड़क हादसे में भी एक हंसता खेलता परिवार उजड़ गया है, जिसके पीछे आखिर कौन जिम्मेदार है।