कोरबा

नशीली दवाओं का अवैध कारोबार करने वालो पर बड़ी कार्रवाई….8 आरोपियों से 4.74 लाख का माल बरामद,

भुवनेश्वर बंजारे

कोरबा – नशे के अवैध कारोबार करने वाले 8 आरोपियों को सिविल लाईन रामपुर चौकी सीएसईबी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 18965 नाग प्रतिबंधित नशीली दवाओं को जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार रामपुर पुलिस को सूचना मिली कि बुधवारी बाजार में कुछ आरोपी नशीली दवाओं के साथ मौजूद है। जिसपर पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश दी। जहा चाकाबुड़ा निवासी अमित कुमार भारद्वाज से 810 नग ALPRAZOLAM टैबलेट, नगदी 300 रुपए, संगीत कुमार पटेल से795 नग ।Alprazolam टैबलेट, 72 नग Pyeevon spas plus कैप्स्यूल, नगदी एक हजार रुपए, और गोपाल यादव उर्फ मलिंगा से 810 नग ।

ALPRAZOLAM टैबलेट, नगदी 300 रुपए और झाबर अटल चौक थाना दीपका निवासी सुरेश कुमार यादव से 810 नग ALPRAZOLAMटैबलेट, नगदी 200 रुपए ,अमरैयापारा निवासी सैफ खॉन उर्फ चांद से ALPRAZOLAMटैबलेट, नगदी दो सौ रुपए पखनापारा निवासी अभिषेक कुमार रात्रे से 810 नग ALPRAZOLAM टैबलेट, 300 रुपए नगदी जब्त किया। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उनके अन्य साथी उत्तर प्रदेश में है।

इसी बीच कोरबा पुलिस की टीम एक अन्य मामले में प्रयागराज उत्तर प्रदेश में थी जिसे वरिष्ठ अधिकारियों से सूचना प्राप्त होने पर टीम वाराणसी रवाना हुए। जहां से वाराणसी निवासी अजय कुमार कनौजिया शांतनु जैसवाल को गिरफ्तार कर कोरबा लेकर पहुंची। पुलिस ने उनके कब्जे से 1608 नाग ProÛyco SPAS कैप्स्यूल और 01 पल्सर मोटरसायकल UP 65 BD 0782 जब्त किया है।

पूरे मामले में पुलिस ने कुल 18965 नशीली दवाएं जिसकी अनुमानित कीमत 474125 को जब्त किया है। उक्त दोनों मामले में कोरबा पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ़ एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार