
सभी घायल मजदूरों को जहां सामान्य वार्ड में रखा गया है वही हादसे में घायल अधिकारी का इलाज सेमी आईसीयू में किया जा रहा है
ठा.उदय सिंह

बुधवार को अचानक ये खबर फैल गई कि सीपत एनटीपीसी प्लांट के बॉयलर में विस्फोट होने से कई मजदूर घायल हुए हैं जिनमें से एक की मौत हो गई। खबर के बाद हर तरफ अफरा-तफरी मच गई लेकिन बाद में राहत की खबर यह निकलकर आई कि हादसा इतना गंभीर नहीं था और हादसे में किसी की भी जान नहीं गई है।
बुधवार को यह हादसा एनटीपीसी थर्मल प्लांट के यूनिट नंबर 4 में स्थित बॉयलर में हुआ जहां करीब 15 मीटर की ऊंचाई पर काम कर रहे मजदूर जिस प्लेटफॉर्म पर खड़े थे अचानक वह नीचे गिर गया । किस्मत अच्छी थी कि जिस जगह पर यह दुर्घटना हुई वहां निचे पानी भरा हुआ था इसलिए ऊंचाई से गिरने के बावजूद किसी की जान नहीं गई और कोई भी बहुत बुरी तरह जख्मी नहीं हुआ, लेकिन बेस के गिरते ही सभी मजदूर नीचे दब गए और प्लांट में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे के बाद एनटीपीसी थर्मल पावर प्लांट में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तुरंत अन्य मजदूरों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला गया और उन्हें एनटीपीसी के ही अस्पताल में पहुंचाया गया ,जहां सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। सभी घायल मजदूरों को जहां सामान्य वार्ड में रखा गया है वही हादसे में घायल अधिकारी का इलाज सेमी आईसीयू में किया जा रहा है ।

हर दिन की तरह सुबह की पाली में ये मजदूर काम कर रहे थे ऊपर जाते वक्त फर्निसिंग का भाड़ा अचानक नीचे चला गया और बॉटम एस हॉफर में मौजूद पानी में सारे 9 लोग जा गिरे। हादसे में घायल सभी ठेका मजदूर थे। जो प्रभात इंजीनियरिंग वर्क्स कंपनी के लिए काम करते हैं । जिनका ठेकेदार सुरेश रेड्डी है।
हादसे में घायल हुए
बुधवार को एनटीपीसी सीपत में जिन 8 मजदूरों को चोटे आई है उनका विवरण इस प्रकार से है
बिहारी लाल मधुकर पिता राम प्रसाद मधुकर उम्र 32 निवासी बिटकुला पारा हरदौली इन सिर में चोट आई है
दीपक कुमार बिंद पिता जितेंद्र कुमार उम्र 30 साल निवासी सीपत
उत्तम यादव पिता भुर्वा राम मुड़पार
बसंत कुमार पटेल पिता मेंम सिंह उम्र 36 साल हिंडाडीह
ह्रदय कुमार पिता मदनलाल उम्र 32 साल गुरु राघवेंद्र भानु पिता अच्छे राम उम्र 32 साल निवासी सीपत
लक्ष्मी नारायण पटेल पिता नीलू राम उम्र 36 साल निवासी चंगोरी
संजीत कुमार बिंद पिता विजयपाल उम्र 30 साल निवासी द्वारिकेश कॉलोनी सीपत
मजदूरों के साथ एनटीपीसी सीपत के अधिकारी मॉरिस अलेक्जेंडर पीटर पिता अलेक्जेंडर उम्र 42 साल निवासी सीपत को भी गंभीर चोटें आई हैं जो यहां डीजीएम हैं ।
अधिकांश मजदूरों के सिर हाथ और पैर में चोट आई है हालांकि हादसे के वक्त सभी 8 मजदूर और एक अधिकारी सुरक्षा साधनों से लैस थे शायद यही वजह है की एक बड़ा हादसा यहां टल गया। दुर्घटना की खबर के साथ यह सूचना भी वायरल हो गई थी कि घायलों को इलाज के लिए बिलासपुर अपोलो लाया गया है लेकिन बाद में यह खबर झूठी निकली। घायलों को एनटीपीसी के अस्पताल में ही रखकर इलाज किया जा रहा है। शाम तक सभी की छुट्टी होने की बात एनटीपीसी पी आर ओ बीपी साहू ने कही है।