
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर- नाबालिग को अपहरण करने वाले आरोपी को पकड़ने में कोनी पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने नाबालिग सहित आरोपी को रायपुर से बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार कोनी थाने अंतर्गत रहने वाले 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के परिजनों ने 14 सितंबर को कोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी 13 सितंबर से दोपहर एक बजे से नही मिल रही है। प्रार्थिया के मुताबिक 13 सितंबर को घर के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे। घर में नाबालिग लड़की और उसकी मां बस थी। शाम जब घर के सभी सदस्य पहुंचे तो नाबालिग लड़की की आस-पास परिजनों, रिस्तेदारों और पड़ोसियों से पुछताछ की।
लेकिन लड़की का कुछ पता नहीं चला। जिसपर उन्होंने घटना की शिकायत कोनी थाने में दर्ज कराई थी। इस बीच पुलिस मामले की जांच कर रही थी। तभी सायबर सेल और मुखबिर से सूचना मिली कि
तेलीबांधा निवासी सागर बंजारे ने लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। जिसे वह रायपुर में रखा हुआ है। उक्त मामले में कोनी पुलिस ने तत्काल टीम बनाकर मौके पर दबिश दी। जहा से आरोपी सागर बंजारे को नाबालिक के साथ पकड़ा। वही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।