अवर्गीकृत

बैंक यूनियन की हड़ताल टली , अब लगातार पांच दिन नहीं रहेंगे बैंक बंद

डेस्क

बैंक अधिकारियों के यूनियन की प्रस्तावित हड़ताल स्थगित हो गई है। बैंक यूनियनों ने 26 और 27 सितंबर को दो दिवसीय हड़ताल का एलान किया था। बैंकों के विलय के विरोध में हड़ताल प्रस्तावित थी। वित्त सचिव राजीव कुमार द्वारा मामले में आश्वासन दिए जाने के बाद यूनियन ने हड़ताल टालने का फैसला किया है। बैंक अधिकारियों की चार यूनियन ने सार्वजानिक क्षेत्र के 10 बैंकों का एकीकरण कर 4 बैंक बनाने की घोषणा के खिलाफ 26 और 27 सितंबर को हड़ताल पर जाने की घोषणा की थी।

इससे बैंक उपभोक्ता के सामने गहरा संकट उत्पन्न होने वाला था, क्योंकि हालात ऐसे बन रहे थे कि 25 सितंबर के बाद बैंक लगातार बंद रहते ।अगर बैंक अधिकारी हड़ताल पर चले जाते तो जाहिर तौर पर 26 और 27 सितंबर को तो बैंक बंद रहते ही। वही 28 सितंबर को चौथा शनिवार और 29 सितंबर को रविवार की छुट्टी है । इस तरह लगातार चार दिन बैंक का कामकाज पूरी तरह बंद होता । 30 सितंबर को बैंक खुलते जरूर लेकिन अर्धवार्षिक समापन होने के कारण इस दिन भी लेनदेन नहीं होता। अर्थात 25 सितंबर के बाद इस महीने बैंक पूरी तरह बंद होते। लेकिन वित्त सचिव द्वारा इस मामले में बैंक अधिकारियों के यूनियन की चिंताओं को लेकर सकारात्मक पहल दिखाने के बाद यूनियन ने फिलहाल हड़ताल टाल दी है । 48 घंटे की हड़ताल टल जाने से अब बैंक का काम काज 26 और 27 सितंबर को प्रभावित नहीं होगा। इससे पहले इंडियन बैंक्स एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फ़िडरेशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस और नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स ने 2 दिन बैंक हड़ताल का आह्वान किया था। फिलहाल वित्त सचिव की दखल के बाद एक बड़ा संकट टला है क्योंकि अगर बैंक में हड़ताल हो जाती तो पूरे 5 दिन कामकाज प्रभावित होता और त्यौहार के इस मौसम में एटीएम के भी ड्राई होने की पूरी आशंका थी। बैंक हड़ताल के मद्देनजर सरकारी कर्मचारियों के खाते में 25 सितंबर को ही सैलरी आ जानी थी लेकिन अब हड़ताल के टल जाने के बाद ऐसा नहीं होगा।

error: Content is protected !!
Letest
फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन,...अटल परिसर का हुआ शुभारंभ बिलासपुर:- लूटपाट और झपटमारी करने वाला ई रिक्शा चालक गिरफ्तार... कब्जे से सोने की चैन और नगदी जब्त भंवर गणेश मंदिर में मूर्ति चोरी की घटना से क्षेत्रवासी आक्रोशित...मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ... जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज बिलासपुर: ई रिक्शा चालक का आतंक....दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्गों को बनाया निशाना, एक से सोने की चे... 8 साल के बच्चे का अपहरण... साइबर पुलिस की तेजी और 48 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद हुआ मासूम...चचेरे भ...