रायगढ़

बाजारों से बाइक चोरी करने वाले 2 शातिर चोर गिरफ्तार…कब्जे से 5 बाइक बरामद,

भुवनेश्वर बंजारे

रायगढ़ – बाजारों से मिनटों में बाइक को छूमंतर करने वाले दो आरोपियों को पुसौर पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 5 बाइक बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुसौर निवासी सच्चिदानंद गुप्ता ने 30 जुलाई को पुसौर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने मोटरसाइकिल सीडी डिलक्स क्रमांक CG 13 Y 0802 से अपने नाती को आदर्श स्कूल छोड़ने के बाद साप्ताहिक बाजार पुसौर में खरीदारी के लिए गए थे। उन्होंने अपनी बाइक बाजार के भीतर लॉक कर खड़ी की थी, लेकिन थोड़ी देर बाद वापस लौटने पर वह बाइक गायब मिली। काफी तलाश के बाद जब बाइक नहीं मिली तो उन्होंने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना पुसौर में रिपोर्ट दर्ज कराई। इधर मामले के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक ग्राम चिखली के पास एक डिलक्स मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और दोनों संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने पुसौर साप्ताहिक बाजार से बाइक चोरी की बात स्वीकार की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान छपोरा निवासी कमल चौहान और रतनपाली निवासी विशाल पाव के रूप में हुई है। दोनों ने पुलिस के सामने यह भी कबूला कि उन्होंने चिखली, पुसौर, छपोरा और कोडातराई के साप्ताहिक बाजारों से कुल पांच बाइक चोरी की हैं। आरोपी विशाल पाव के कब्जे से 3 नग HF डिलक्स मोटरसाइकिल और कमल चौहान के कब्जे से 1 नग हीरो स्ट्रीम एवं 1 नग HF डिलक्स बरामद की गई। जिसे जब्त कर पुलिस ने पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रामकिंकर यादव के नेतृत्व में उप निरीक्षक कुंदनलाल गौर, एएसआई उमाशंकर नायक, मनमोहन बैरागी, आरक्षक कीर्तन यादव, दिनेश गोंड, विजय कुशवाहा, दिलीप सिदार, तारिक अनवर, नवधा प्रसाद भैना, डॉयल 112 के चालक सतीश चंद्रा और स्थानीय निवासी प्रशांत गुप्ता की अहम भूमिका रही।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन,...अटल परिसर का हुआ शुभारंभ बिलासपुर:- लूटपाट और झपटमारी करने वाला ई रिक्शा चालक गिरफ्तार... कब्जे से सोने की चैन और नगदी जब्त भंवर गणेश मंदिर में मूर्ति चोरी की घटना से क्षेत्रवासी आक्रोशित...मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ... जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज बिलासपुर: ई रिक्शा चालक का आतंक....दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्गों को बनाया निशाना, एक से सोने की चे...