
भुवनेश्वर बंजारे
![]()
बिलासपुर- परिवार के गमी कार्यक्रम में गए महिला के घर में चोरों ने धावा बोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। अज्ञात चोरों ने महिला के सूने घर का छत तोड़कर, नगदी और समान सहित 80 हजार की चोरी की है जिसकी शिकायत प्रार्थिया ने चकरभाठा थाने में दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार रहंगी जोगीपुर निवासी मिल बाई चतुर्वेदी की बडी भाभी सुमित्रा कुर्रे के घर में गमी होने के वजह से घर में ताला लगाकर अपने मायके बोहारडीह अपनी भाभी के यहां गई हुईं थी। जहा से वह सोमवार सुबह घर लौटी।

प्रार्थी ने आने के बाद जैसे ही घर का दरवाजा खोला तो देखा कि छत में लगा अल्बेस्टर टूटा हुआ था और घर का सारा सामान बिखरा हुआ है जिससे उसे घर में चोरी होने का अंदेशा हुआ। प्रार्थीया ने जब घर में रखे सामानों की जांच की तो पता चला कि घर में अज्ञात चोर छत के रास्ते घुसकर अलमारी का लाक
तोड़ कर सोने का झुमका वजनी 01 तोला, सोने का पत्ती वजनी 01 तोला, सोने का मंगलसुत्र वजनी 01 तोला, सहित 85 किलो चावल, एलईडी टीवी, होम थिएटर बाक्स, कांसे की थाली 02 नग, कांसे का लोटा 02 नग एवं नगदी रकम 13000 रूपये ले कर रफूचक्कर हो गए हैं जिसकी शिकायत प्रार्थी ने चकरभाठा थाने में दर्ज कराई है उक्त मामले को लेकर स्थानीय पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।