छत्तीसगढ़

लोरमी में बिगड़ती कानून व्यवस्था से नाराज सर्वदलीय मंच ने थाना प्रभारी के खिलाफ खोला मोर्चा , पहुंचे जांच अधिकारी

डेस्क

चौतरफा घिरती लोरमी थाना प्रभारी द्वारा मीडिया के माध्यम से डैमेज कंट्रोल का प्रयास आत्मघाती साबित होता दिख रहा है । लोरमी में बिगड़ती कानून व्यवस्था और अपराधियों के बढ़ते हौसले के खिलाफ सर्वदलीय मंच ने मोर्चा खोल दिया है। वे लगातार थाना प्रभारी को हटाने की मांग कर रहे हैं। इस मांग ने उस वक्त जोर पकड़ा, जब लोरमी थाने में ही 21 सितंबर शनिवार रात आयोजित जगराता कार्यक्रम के दौरान चेन स्नेचिंग की घटना हुई। इस घटना को पुलिस की नाकामी के तौर पर देखा जा रहा है। और जाहिर तौर पर विभाग की प्रमुख होने के नाते महिला थाना प्रभारी के सर ठिकरा फूटा है । आरोप है कि वर्तमान थाना प्रभारी के प्रभार संभालने के बाद से लोरमी क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार खूब फल फूल रहा है । जुआ और सट्टा खुलेआम खेले जा रहे हैं। खुड़िया क्षेत्र जिस्मफरोशी का अड्डा बन चुका है।

अपराधियों के हौसले इस कदर बढ़े हुए हैं कि वह पुलिस पार्टी पर भी हमले से गुरेज नहीं कर रहे। इन सब मुद्दों को पुलिस की नाकामी के तौर पर उकेरा जा रहा है। जिसके बाद सर्वदलीय मंच के माध्यम से मौजूदा थाना प्रभारी के स्थानांतरण की मांग की गई है । लोरमी थाने में प्रदर्शन के बाद विभाग भी हरकत में आया है। पुलिस अधीक्षक सी डी टंडन ने जांच के लिए एडिशनल एसपी सी डी तिर्की को भेजा । जहां उन्होंने लोरमी के नागरिकों से मुलाकात कर वस्तुस्थिति जानी। बताया जा रहा है कि एडिशनल एसपी सी डी तिर्की को मौजूदा थाना प्रभारी के कार्यकाल में भ्रष्टाचार, लापरवाही , खुलेआम शराब बिक्री, जुआ सट्टा और अपराधिक तत्वों को संरक्षण देने की शिकायतें मिली है। इन सभी शिकायतों के बाद रिपोर्ट तैयार की जा रही है। उसके बाद से यह खबर लोरमी में जोर पकड़ती जा रही है कि लोरमी थाना को जल्द ही नया थाना प्रभारी मिल सकता है । उधर सर्वदलीय मंच का यह भी आरोप है कि महिला थाना प्रभारी मीडिया के एक धड़े का इस्तेमाल अपना स्थानांतरण रोकने के लिए कर रही है। और मीडिया में सर्वदलीय मंच के खिलाफ आपत्तिजनक खबरें प्रकाशित कराई जा रही है । उन खबरों में जिन संगठनों द्वारा थाना प्रभारी के समर्थन के दावे किए गए हैं, बताया जा रहा है कि वे संगठन खुद ऐसी खबरों से किनारा करते नजर आ रहे हैं। लोरमी में बिगड़ती कानून व्यवस्था से निपटने के लिए जल्द ही आला अधिकारियों को सख्त कदम उठाने होंगे, नहीं तो फिर पुलिस पर से जनता का विश्वास कम होता चला जाएगा।

error: Content is protected !!
Letest
सीपत:- अपहरण और पोक्सो एक्ट के आरोपी को किया गिरफ्तार... नाबालिग बालिका बरामद, जिला पंचायत के असिस्टेंट डायरेक्टर दिग्विजय दास महंत अनाचार के मामले में गिरफ्तार, पचपेड़ी पुलिस ने की छापेमारी... 83 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार युवको को मारी टक्कर.... एक की मौत, दूसरा सिम्स में भर्ती डिपो से शराब लेकर निकली ट्रक के चालक ने की हेराफेरी... लाखों की शराब गायब, चालक पर मामला दर्ज, सीपत: ट्रेलर की चपेट में आए बाइक सवार मां-बेटे.... मौके पर हुई दर्दनाक मौत, खेत में अवैध और असुरक्षित रूप से बिजली का इस्तेमाल.... चपेट में आने से मासूम की हुई मौत, जिम्मेदार 2... रेलवे ट्रैक के पास बाइक खड़ी कर ट्रेन के सामने कूदा युवक... मौके पर हुई दर्दनाक मौत, बिलासपुर:- भारतमाला प्रोजेक्ट भ्रष्टाचार में फंसे पटवारी ने की आत्महत्या...फंदे पर झूलती मिली लाश, निर्माण कार्यों में लापरवाही पर एसडीओ और सब इंजीनियरों को नोटिस...जलसंसाधन विभाग की हुई समीक्षा,