जांजगीर चाँपा

जिला पंचायत के असिस्टेंट डायरेक्टर दिग्विजय दास महंत अनाचार के मामले में गिरफ्तार,

रमेश राजपूत

जांजगीर – जिला पंचायत जांजगीर में पदस्थ असिस्टेंट डायरेक्टर दिग्विजय दास महंत उम्र 37 वर्ष को जांजगीर पुलिस ने गंभीर अनाचार के मामले में शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। आरोपी मूलतः थाना कटघोरा जिला कोरबा के मोहलाईनभाठा का निवासी है तथा वर्तमान में जांजगीर में पदस्थ है। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने पीड़िता से जान पहचान कर मोबाइल के माध्यम से बातचीत शुरू की और तीन वर्षों तक उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा। आरोपी ने पीड़िता को अविवाहित होने का झूठा भरोसा दिया जबकि वह पहले से विवाहित था। इतना ही नहीं, आरोपी ने पीड़िता को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया। पीड़िता की शिकायत पर थाना जांजगीर में 28 जून को अपराध दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध तत्काल विवेचना शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में, अति. पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन तथा डीएसपी कविता ठाकुर के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया, जिसके आधार पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी (थाना प्रभारी जांजगीर), सउनि राम प्रसाद बघेल, आरक्षक विरेन्द्र भैना व अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!
Letest
पचपेड़ी: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 27 लीटर कच्ची शराब बरामद...1 आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी 600 हितग्राहियों के राशन गबन का मामला: 16.50 लाख की रिकवरी अब तक अधर में, ग्रामीणों ने जताई ... रतनपुर:- घर में मिली 65 वर्षीय बुजुर्ग की लाश...मौत की वजह अज्ञात...पुलिस जुटी जांच में, रतनपुर: सड़क पर बैठी 22 बेजुबान मवेशियों को तेज रफ्तार हाइवा ने रौंदा....17 की मौत, 5 घायल करंट की चपेट में आने से 2 वर्षीय मासूम की मौत...परिवार में छाया मातम बिलासपुर:- हाईटेक नकल प्रकरण: दोनो युवतियां गिरफ्तार...हिडेन कैमरा, वॉकी-टॉकी, टेबलेट जब्त, सीपत: ग्राम कुली में सरपंच-सचिव पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार....घर घुसकर लोहे के औजार से की ग... मस्तूरी:- जयरामनगर में वकील और उसके पुत्र ने अपने ही क्लाइंट पर किया हमला... प्रार्थी को सिर और पैर ... मनीष सिंह की पहल से दो दिन में बदला ट्रांसफार्मर...ग्रामीणों को मिली राहत नागपुर के ताजबाग की तरह लुतरा शरीफ को भी मिलेगा नया स्वरूप... वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलीम राज ने की बड़ी...