बिलासपुर

बिलासपुर:- अवैध हथियारों का ज़खीरा बरामद..10 बटनदार धारदार चाकू के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, आतंक मचाने से पहले चढ़े हत्थे,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – शहर में अवैध हथियारों के विरुद्ध जारी अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस ने दो युवकों को 10 बटनदार फोल्डिंग चाकुओं के साथ गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर एसीसीयू और थाना तारबाहर की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई रेलवे स्टेशन सर्विस प्रोवाइडर क्षेत्र में की।विश्वसनीय सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी और दो संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके पास से कुल 10 स्टेनलेस स्टील के बटनदार फोल्डिंग चाकू बरामद हुए।

गिरफ्तार आरोपियों में निखिल साहू 19 वर्ष निवासी डीएलएस कॉलेज के पास, सरकण्डा से 8 चाकू और सुमीत चौरसिया 20 वर्ष निवासी मंगेली बाजार, गौरेला से 2 चाकू बरामद किए गए। दोनों के विरुद्ध थाना तारबाहर में अपराध क्रमांक 220/25 व 221/25, धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। यह चाकू सार्वजनिक स्थानों पर दहशत फैलाने की नीयत से खरीदे गए थे।

अभियान का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल, अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक कृष्णचंद्र सिदार, अजरुद्दीन, उप निरीक्षक रामनरेश यादव समेत पुलिस टीम की सजगता और तत्परता के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सराहना करते हुए टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है।

error: Content is protected !!
Letest
तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज