
डेस्क
कांग्रेस द्वारा 2 अक्टूबर से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर पदयात्राएं संगोष्ठी जैसे आयोजन किये जा रहे है। इसी कड़ी में बिलासपुर के लखीराम ऑडिटोरियम में गुरूवार 3 अक्टूबर को दोपहर 1.30 बजे से संगोश्ठी विषय ‘‘मजबूती का नाम महात्मा गांधी’’ आयोजित की जायेगी। जिसमें वक्ता के रूप में प्रोफेसर प्रदीप कांत चैधरी दिल्ली विष्वविद्यालय , डाॅ. रागिनी नायक प्रवक्ता अखिल भारतीय कांग्रेस् कमेटी एवं प्रदीप शर्मा शामिल होगे।
इस अवसर पर राश्ट्रीय सचिव प्रभारी छ.ग. कांग्रेस कमेटी चंदन यादव विशेष रूप से उपस्थित रहेगे। चंदन यादव रायपुर से वक्ता अतिथियों के साथ ही रायपुर पहुंचेगे। कार्यक्रम के पश्चात चंदन यादव वापस रायपुर रवाना हो जायेगे। वही श्री यादव जिला एवं शहर के पदाधिकारियेां की बैठक भी लेगे।