

आगामी निकाय चुनाव में मतदान की प्रक्रिया ईवीएम से या बैलेट पेपर से संपन्न कराई जाएगी यह अभी तक संशय की स्थिति में है, क्योकि निर्वाचन आयोग द्वारा अभी तक कोई घोषणा या जानकारी जारी नही की गई है कि यह चुनाव कैसे संपन्न होगा, हालांकि जिला स्तरों पर ईवीएम पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है और पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में ईवीएम के माध्यम मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई थी, लिहाज़ा महज अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह चुनाव भी ईवीएम से ही संपन्न हो सकते है, लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई अधिकृत जानकारी सामने नही है।

निकाय चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग विशेष तैयारियों में जुटा हुआ है, जो आवश्यक सभी पहलुओं पर निर्देश जारी कर रहा है और प्रक्रिया को संपन्न कराने अपनी औपचारिकताएं पूरी कर रहा है, लेकिन मतदान किस माध्यम से संपन्न कराया जाएगा यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। ग़ौरतलब है कि अब तक सभी चुनाव ईवीएम से ही संपन्न हुए है तो इसकी पूरी संभावना है कि निकाय चुनाव भी ईवीएम से संपन्न होंगे, फ़िलहाल यह निर्णय निर्वाचन आयोग के पास है।