
पेंड्रा मरवाही– मरवाही से 10 किलोमीटर दूर भर्री डाँड़, बरगवां के बीच मे बिना नंबर की गाड़ी को जप्त किया गया है। मरवाही पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार शराब लेकर मध्यप्रदेश के जैतहरी की तरफ से छत्तीसगढ़ के भर्री डाँड़ की तरफ आ रही है। थाना प्रभारी मरवाही एवं स्टाफ के द्वारा उक्त कार को नाकेबंदी कर पकड़ा गया तो उसमे भगवान सिंह मार्को पिता शिवशंकर मार्को उम्र 27 वर्ष निवासी पुटी पखना थाना पसान जिला कोरबा को गिरफ्तार किया गया। वही उसके कब्जे से एक बिना नम्बर की टाटा आरिया कार जिसमे तीन पेटी अंग्रेजी शराब,चार पेटी ब्लू चिप अंग्रेजी शराब कुल सात पेटी करीब 60 लीटर शराब को जप्त किया गया है। लेकिन इस नाकेबंदी के दौरान आरोपी के तीन सहयोगी अजीत कुमार मार्को,अमृत श्याम और मनराज भागने में कामयाब हो गए। मामले में थाना मरवाही में अपराध क्रमांक 125/19 धारा 34(1)क,34(2),59(क)आबकारी एक्ट के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। ग़ौरतलब है कि लगातार मध्यप्रदेश की ओर से शराब की तस्करी छत्तीसगढ़ में बेखौफ रूप से की जा रही है, जिसमे से कुछ मामलों में ही सीमावर्ती पुलिस को इन तस्करों को पकड़ने में सफलता मिलती है शेष मामले ही नही बनते जिससे इन तस्करों के हौसले बुलंद है, फ़िलहाल सीमावर्ती ग्राम बरगवां के ग्रामीणों के सहयोग से ही पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है, जिसमें ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा है।