मरवाही

कोई नही सुध लेने वाला, कभी भी घट सकती है बड़ी दुर्घटना…. जर्जर पुल बनी आफत

मरवाही- सुदूर वनांचल को विकास की राह पर बढ़ने मदद करने वाला सोन नदी पर बना पुल अब बूढ़ा हो चुका है, पुल के पाए जर्जर हो चुके है और वह कभी भी धराशाई हो सकता है, बावजूद इसके इस पुल की ओर न प्रशासनिक अधिकारी ध्यान दे रहे है न क्षेत्रीय विधायक, हाल यह है कि दो प्रमुख् क्षेत्र पेंड्रा और मरवाही के बीच का यह सेतु अब किसी बड़ी दुर्घटना को न्यौता दे रहा है। दरअसल मामला मरवाही के पिपरडोल पूल का है, जिसका निर्माण कार्य 1998 तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी दुवारा सांसद निधि के कार्यकाल मे पीडब्ल्यूडी द्वारा करवाया गया था, आज 21 साल बीत जाने के बाद अब तक इस पूल को न तो कोई देखने वाला आया है न ही इसकी मरम्मत हुई है।

जर्जर पूल से आये दिन सैकड़ो वाहन गुजरते है जो जान जोखिम में डाल के यहाँ से आवागमन कर रहे है। जिनकी मजबूरी है कि मरवाही पेण्ड्रा को जोड़ने वाला यह एकलौता रास्ता है और इस पर यह खतरनाक हो चुका पुल ही एक माध्यम है। पुल के सामने एक मात्र बोर्ड लगाकर प्रशासन ने भी अपना पल्ला झाड़ लिया है। जबकि कई बार जर्जर पूल की वजह से कई दुर्घटनाएं हो चुकी है, पुल मरम्मत के लायक नही है, लिहाज़ा यहां नया पुल बनाने की जरूरत है, लेकिन अब यह देखने वाली बात है कि कब यहाँ नए पुल का निर्माण होता है, फ़िलहाल रास्ते हो दोनों किनारों से बंद कर आवागमन को रोकना जरूरी है ताकि कोई बड़ी दुर्घटना न घटे। इसके अलावा वनांचल की मूलभूत सुविधाओं में से एक इस महत्वपूर्ण जरूरत को जल्द पूरा किया जा सके इसकी पहल होने की आवश्यकता है, साथ ही जिम्मेदार अफसरों को भी केवल कागजी खेल खेलने के अलावा जमीनी हकीकत का आंकलन करना चाहिए। क्षेत्रवासियों को नई सरकार से आस है जो विकास के लिए प्रतिबद्ध है, मगर अधिकारियों की ऐसी ही उदासीनता बरकरार रहेगी तो विकास के बातें केवल खोखली साबित होंगी।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...