
भुवनेश्वर बंजारे

रायपुर – छत्तीसगढ़ में कोरोना की गति धीमी होने लगी है। जहाँ शुक्रवार को 2840 नए मरीजो की पहचान की गई है। जबकि 67 मरीजो की मौत होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। इधर बीते 24 घण्टो में 4961 मरीजो को स्वास्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। जिनके साथ अब प्रदेश में कुल संक्रमितो की संख्या 9 लाख 65 हजार 208 हो गई है। जबकि अब भी 46 हजार 932 मरीज जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। मालूम हो शुक्रवार को सबसे ज्यादा सरगुजा में 260 मरीज मिले है। जबकि सूरजपुर में 222, रायपुर में 140, रायगढ़ में 168,जांजगीर में 155,कोरबा में 143 मरीज मिले हैं। दुर्ग से 56,राजनांदगांव से 40, बालोद से 62,. बेमेतरा से 22 , कबीरधाम से 40 , धमतरी से 110,, बलौदा बाजार से 140, महासमुंद से 59, गरियाबंद से 66,बिलासपुर से63, मुंगेली से 157,जीपीएम से 66,बलरामपुर से 151, जशपुर से 170, बस्तर से 125, कोंडागांव से 57, दंतेवाड़ा से 55, सुकमा से 33, कांकेर से 49, नारायणपुर से 23, बीजापुर से 56 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा प्रदेश में मौत के मामले अब भी शासन प्रशासन के लिए चिंता का विषय बने हुए है। जहाँ 67 मरीजो की मौत हुई है। इनमे सबसे ज्यादा दुर्ग में सर्वाधिक 11 लोगों की मौत हुई है, जबकि रायगढ़ में9,रायपुर में 5, जांजगीर में 5 लोगों की मौत हुई है।इसके अलावा प्रदेश के 20 जिलों में संक्रमितो की मौत हुई है। अब प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजोंं की संख्या 12 हजार 915 हो गई हैंं।
संक्रमण हो रही सीमित,, लेकिन मौत के मामले अब भी आ रहे सामने….
न्यायधानी में भले ही कोरोना की रफ्तार कम होती जा रही है। लेकिन जिले में मौत के मामले अब भी चिंता का विषय बने हुए है। शुक्रवार को जहाँ जिले में 63 नए संक्रमितो की पहचान की गई है। तो वही 11 मरीजो की मौत होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। जिले में बीते कुछ दिनों में संक्रमण की दर में काफी कमी आई है। जिससे जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। लेकिन अब भी जिले में हर दो घण्टो में औसतन 2 मरीजो की मौत हो रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अब भी कोरोना का लेकर चिंतित है। इधर आकड़े भी फिलहाल बढ़ते क्रम में ही है। शुक्रवार को जिले के शहरीय इलाको से 36 मरीजो की पहचान की गई है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों से 27 मरीज मिले है। जिनके साथ अब जिले में कुल संक्रमितो की संख्या बढ़कर 63 हजार 977 तक पहुँच चूंकि है। वही मौत के मामले में शहर के अलग अलग कोविड हॉस्पिटलों में 11 संक्रमितो की मौत हुई है। जिनमे सबसे ज्यादा 6 मरीज बिलासपुर जिले के रहने वाले है। जबकि 5 मरीज अन्य जिलों के निवासी है। जिन्हें मिलाकर अब जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 1523 हो गई है।