
पेंड्रा- गौरेला निवासी मीडियाकर्मी बालकृष्ण अग्रवाल की गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना दोपहर की है जब गौरेला से पेण्ड्रा मोटरसाइकिल से जा रहे बालकृष्ण अग्रवाल अभी पेण्ड्रा रोड पहुंचने से पहले पेट्रोल पंप के करीब पहुँचे ही थे तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई, वही एक साथी के घायल होने की जानकारी मिली है, दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पेण्ड्रा पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया। वही गौरेला पेंड्रा क्षेत्र में बालकृष्ण अग्रवाल के निधन की खबर मिलते ही स्थानीय मीडियाकर्मी तत्काल मौके पर पहुँच गए।