
बिलासपुर– दीवाली के मद्देनजर बाज़ारो में ट्रेफ़िक व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित रखने की मंशा से मंगलवार को सिटी कोतवाली में ट्रेफ़िक एएसपी रोहित बघेल, सिटी कोटवाली सीएसपी निवेश बरैया एवं थाना प्रभारी परिवेश तिवारी की उपस्थिति में समस्त व्यापारी संघ की बैठक आयोजित की गई जहाँ गोलबाजार, शास्त्री मार्केट, तेलीपारा, सदर बाजार के व्यापारी संघ के पदाधिकारियों से महत्वपूर्ण चर्चा की गई। त्यौहार की वजह से पूरे शहर में ट्रेफ़िक व्यवस्था बहाल रखना पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है जिसमे सभी व्यापारियों का सहयोग लेकर इसे सुचारू रूप से संचालित रखने का प्रयास किया जा रहा है। यातायात एवं पुलिस प्रशासन द्वारा इस दौरान बेहतर व्यवस्था बनाये रखने सुझाव दिए गए और इनके पालन की अपेक्षा
व्यवसायियो की गई जिसमें व्यापारियों द्वारा पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान गोलबाजार व्यापारी संघ के संरक्षक सुधीर खंडेलवाल, गोलबाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष कृष्ण मोहन पांडे, शास्त्री मार्केट व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेश मिश्रा, व्यापारी संघ के अध्यक्ष मनीष सराफ तेलीपारा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गणेश अग्रवाल, सदर बाजार व्यापारी संघ के कोषाध्यक्ष विजय कुमार गांधी, सचिव अनिल गुप्ता, रमेश बजाज, प्रताप आई लानी, गिरधारी छत्रिय, गोविंद तोलवानी, त्रिवेद विश्वकर्मा, प्रकाश बदलानी रूपचंद हिरवानी आदि व्यापारी उपस्थित रहे।