
तखतपुर टेकचंद कारड़ा
तखतपुर- बैंक से 40 हजाररुपए निकालकर झोले को बाइक में टांग कर अपने परिचित से बात करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया, बाइक से रेकी कर रहे अज्ञात लुटेरे ने उनके पैसों से भरे झोले को झटके से पार करते हुए फरार हो गया। 4 दिनों के भीतर तखतपुर में यह दूसरी घटना है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तेजराम सिंगरौल जो कि ग्राम मोछ का निवासी है और अपने कार्य से काठाकोनी स्टेट बैंक की शाखा से 40000 रुपए निकासी कर तखतपुर खरीदी करने आ रहा था तभी सरदार पेट्रोल पंप के पास गजेंद्र नगर में निरंजन ऑटो रिपेयरिंग के पास अपनी दुपहिया वाहन खड़ा करके अपने एक परिचय से मिलने के लिए पास की दुकान में जैसे ही गया, वैसे ही वहां पर खड़े दुपहिया वाहन में लटके झोले को जिसमें बैंक से निकाले पैसे 40000 रूपए थे उस झोले को एक दुपहिया वाहन चालक जो हेलमेट पहना हुआ था वह निकाल कर बिलासपुर की ओर फरार हो गया।
तीन दिन मे दुसरी घटना
विदित हो कि 3 दिन पूर्व तखतपुर के सेंट्रल बैंक में भी एक लाख की चोरी हुई थी जिसकी पतासाजी अभी भी पुलिस कर ही रही है और यह एक और घटना घट गई।